इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने दी गाजा में युद्धविराम को मंजूरी, 11 दिन बाद थमा खूनी संघर्ष
इजरायली सेना और हमास के बीच चल रहा संघर्ष चौतरफा विवाद के बीच गुरुवार देर रात मिस्र की मध्यस्थता में थम गया.
नई दिल्ली: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा संघर्ष 11 दिन के संघर्ष के बाद आखिरकार थम गया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान को रोकने के लिए एकतरफा संघर्षविराम को मंजूरी दे दी है. इजरायली मीडिया और इजरायली सेना ने बृहस्पतिवार देर रात यह जानकारी दी.
मडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलों को रोकने के लिए अमेरिका की ओर से दबाव बनाए जाने के बाद यह फैसला किया गया है. गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल द्वारा की जा रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए चारों तरफ से दवाब पड़ रहा था. अमेरिका ने भी इजरायल से हमास के खिलाफ किए जा रहे हमलों को रोकने की अपील की थी. हालांकि शुरुआती दौर में इजरायल ने अपने सबसे करीबी देश की अपील को ठुकरा दिया था.
मिस्र की मध्यस्थता से बनी बात
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के मुताबिक इजरायल ने मिस्र की मध्यस्थता में बगैर किसी शर्त के युद्ध विराम को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही 11 दिन से हमास के खिलाफ चल रही सैन्य कार्रवाई थम गई है. हालांकि हमास ने अबतक युद्धविराम को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.