नई दिल्ली: Israel News: इजरायल-हमास के युद्ध में अब यमन के हूती विद्रोहियों ने भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं, हालांकि इजरायल ने इसके खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेन्याहू ने हूती को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे इजरायल पर हमला जारी रखते हैं तो उन्हें गाजा, सीरिया में ईरान समर्थित सहगियों और लेबनान की तरह ही अंजाम भुगतने होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हूती को इजरायल की धमकी 
इजरायल ने गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को यमन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हेज्याज पावर प्लांट और होदेइदा के रस कुटैब पावर स्टेशन को निशाना बनाया. इसको लेकर नेतन्याहू ने कहा,' हमने अभी इस हमले के जरिए सिर्फ शुरुआत की है. हम उन्हें किसी भी दिन इजरायल पर हमला करने नहीं देंगे चाहे वह आज हो या कल. हम अंत तक उन पर हमला करते रहेंगे, जब तक वे सीख न ले लें.' उन्होंने आगे कहा, 'हमास ने सीखा, हिजबुल्लाह ने सीखा और सीरिया ने सीखा और अब हूती भी सीखेंगे.' 


इजरायल पर हमला कर रहा हूती 
बता दें कि यमन और इजरायल के बीच की दूरी लगभग 2,000km है. कुछ समय पहले ही यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ मिसाइल लॉन्च की थी. बता दें कि हूती विद्रोहियों को ईरान की ओर से समर्थन मिलता रहता है. गाजा के साथ युद्ध की शुरुआत से ही वह लगातार इजरायल के खिलाफ हमला कर रहा है. इसके अलावा वे रेड सी में जहाजों पर भी अटैक कर रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक मार्ग के लिए एक बड़ा झटका है. 


गाजा के अस्पताल में किया हमला 
इजरायल ने शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को गाजा के सबसे उत्तरी इलाके में चल रहे आखिरी अस्पतालों में से एक पर हमला किया. इसके चलते कई कर्मचारी और मरीज हॉस्पिटल से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए. क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली सेना ने अस्पताल से कर्मचारियों और मरीजों को जबरदस्ती बाहर निकालकर वहां आग लगा दी. 


यह भी पढ़िएः क्यों मनमोहन सिंह ने पीएम राहत कोष में जमा करा दिया था विदेश की कमाई का एक हिस्सा, कभी इसे प्रचारित भी नहीं किया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.