गाजा, लेबनान और अब तुर्की? नेतन्याहू सेना ने की एर्दोगान से लड़ने की तैयारी, हथियार रेडी कर रहा इजरायल
Israel Turkey War: कुर्दों को इजरायली सेना और अमेरिका का समर्थन मिला हुआ है. ऐसे में इस खतरे को देखते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हवा में तेल भरने वाले विमान, F15 फाइटर जेट और सैटलाइट समेत किलर ड्रोन का निर्माण करने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: Israel Turkey War: गाजा और लेबनान के साथ जंग के बाद अब इजरायल तुर्की के साथ युद्ध की तैयारी कर रहा है. दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान वापस ऑटोमन साम्राज्य को खड़ा करने का विचार कर रहे हैं. ऐसे में उनका सामने इजरायल सबसे बड़ा कांटा बनता दिखाई दे रहा है. तुर्की ने बड़े पैमाने पर फाइट जेट और युद्ध पोत बनाने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं तुर्की ने यह भी कहा है कि वह सीरीया में सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है. तुर्की पहले ही कुर्द लड़ाकुओं पर हमले भी कर रही है.
इजरायल विरोधी माहौल
बता दें कि कुर्दों को इजरायली सेना और अमेरिका का समर्थन मिला हुआ है. ऐसे में इस खतरे को देखते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हवा में तेल भरने वाले विमान, F15 फाइटर जेट और सैटलाइट समेत किलर ड्रोन का निर्माण करने जा रहे हैं. बता दें की साल 2023 में गाजा में हुए युद्ध के बाद से ही एर्दोगान अपने देश समेत पूरे इलाके में इजरायल विरोधी माहौल बनाने में जुटे हैं.
संघर्ष के लिए रहना होगा तैयार
इजरायली सरकार की नागेल समिति के डिफेंस बजट और सुरक्षा रणनीति से संबंधित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल को तुर्की के साथ सीधे संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल को ईरान के मुकाबले सीरीया से अधिक खतरा है. रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की के समर्थन वाले सीरिया गुट प्रॉक्सी ऑर्गनइजेशन के रूप में काम कर सकते हैं. इससे इलाके में अस्थिरता बढ़ सकती है.
इजरायल-तुर्की के बीच संघर्ष
बता दें कि इजरायल और सीरीया की सीमा आपस में मिलती है. यहां तुर्की अपना प्रभाव बढ़ाने में लगा है. इजरायली विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में तुर्की और इजरायल के बीच संघर्ष हो सकता है. इजरायल ने बशर अल असद के जाने के बाद से सीरीया के अंदर कई हमले किए हैं और साल 1974 के बाद पहली बार सीरीया के अंदर लगभग 10km के क्षेत्र में बफर जोन भी बनाया है. तुर्की कुर्दों को मिटाना चाहता है, लेकिन इजरायल के लिए ये जरूरी है, जो इलाके में ईरानी प्रभाव को अधिक कमजोर करते हैं.
ये भी पढ़ें- Operation Black Tornado: मुंबई पर हावी हुए आतंकी तो मैदान में उतरे NSG कमांडो, पढ़ें- कैसे किया आतंकियों का सफाया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.