नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और Amazon Inc. के संस्थापक जेफ बेजोस ने Amazon के CEO के पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. बेजोस ने कहा कि 2021 के तीसरी तिमाही में वो Amazon के सीईओ का पद छोड़ देंगे. बेजोस के बाद अब ऐंडी जैस्सी (Andy Jassy) इस पद पर विराजमान होंगे. फिलहाल ऐंडी Amazon Web services के मुख्य कार्यकारी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बेजोस (Jeff Bezos) कंपनी के CEO तब से हैं जब से कंपनी की स्थापना हुई है. Amazon.com Inc की ओर से कहा गया है कि अब बेजोस अपनी अन्य दिलचस्पी वाले कार्यों की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. वो अपने NGO - बेजोस डे वन फंड पर फोकस करेंगे जो कि अयोग्य समुदाय के कल्याण के लिए काम करता है. साथ ही वो 10 बिलियन डॉलर के बेजोस अर्थ फंड पर भी फोकस करना चाहते है जो की स्थायी ऊर्जा के क्षेत्र में काम करता है. इसके साथ ही वो अपनी 2013 की अंतरिक्ष अन्वेषण Blue Origin और पत्रकारिता जगत की अपनी कंपनी The Washington Post  को समय देंगे. 


इसे भी पढ़ें- म्यांमार के तख्तापलट पर भारत ने जताई चिंता, यहां जानिए पूरी कहानी


Retirement नहीं ले रहा: Bezos


बेजोस ने कहा "कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैं Amazon के महत्वपूर्ण कार्यों से जुड़ा रहूंगा. लेकिन अभी मैं डे वन फंड, बेजोस अर्थ फंड, ब्लू ओरिजिन, द वॉशिंगटन पोस्ट समेत अपने अन्य पैशन में समय निवेश करना चाहता हूं. और इसका मेरे रिटायरमेट से कोई लेना देना नहीं है. मैं इन कंपनियों के प्रभाव को लेकर बहुत उत्साहित हूं." अपने जाने की घोषणा करते हुए ये बात उन्होंने अपने कर्मचारियों को एक Email में कही.



साथ ही बेजोस ने कहा कि 27 साल पहले Amazon बस एक विचार था. उस वक्त इस विचार के पास कोई नाम भी नहीं था. लेकिन आज ये दुनिया भर का सबसे प्रख्यात नाम बन चुका है.


Andy Jassy लेंगे जगह


जेस्सी (Andy Jassy) Amazon के साथ साल 1997 से जुड़े हुए हैं. जेस्सी को तकनीकी मामलों का बढ़िया जानकार बताया जाता है. बता दें कि एडब्ल्यूएस (AWS) के विकास कराने और बिक्री के मामले में भी उनकी अहम भूमिका रही है.



जानकारी के अनुसार Amazon Inc ने 2020 के आखिरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिक्री की है. 125.6 बिलियन डॉलर के साथ पहली बार Amazon ने 100 बिलियन डॉलर को पार किया है. 2019 के चौथे तिमाही (Quarter) के मुकाबले 2020 में Amazon की नेट सेल्स में 42% की बढ़ौतरी हुई है.


इसे भी पढ़ें- NASA की बागडोर संभालने वाली भव्या लाल कौन हैं?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.