नई दिल्लीः Jimmy Carter Dies at 100: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह भारत की यात्रा करने वाले तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति थे. सबसे खास बात यह है कि उन्होंने भारत यात्रा के दौरान दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक गांव का दौरा किया था जिसके बाद उनकी निशानी के तौर पर उस गांव का नाम कार्टरपुरी रख दिया गया.


1978 में भारत आए थे जिमी कार्टर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 1924 में जन्मे जिमी कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे. वह 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे. अपने राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान वह भारत के दौरे पर आए थे. तब भारत में आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार बनी थी. वह 1978 में भारत आए थे और 2 जनवरी को उन्होंने भारतीय संसद को भी संबोधित किया था. उन्होंने तानाशाही के खिलाफ भी बात की थी.


कैसे गांव का नाम कार्टरपुरी पड़ा


वह 3 जनवरी को अपनी पत्नी रोसालिन कार्टर के साथ हरियाणा के गुरुग्राम के दौलताबाद-नसीराबाद गए थे. उनकी यह यात्रा काफी सफल रही थी. इसके बाद वहां के लोगों ने इस गांव का नाम कार्टरपुरी रख दिया था. यही नहीं जिमी कार्टर जब तक व्हाइट हाउस में रहे थे तब तक वह इस गांव के लोगों के संपर्क में रहे. 


नोबेल पुरस्कार मिलने पर मना था जश्न


वहीं जिमी कार्टर राष्ट्रपति पद से हटने के बाद कार्टर सेंटर के माध्यम से लोगों की मदद करते थे. यह संस्था मानवीय कार्यों में जुटी रहती थी. इसके चलते ही साल 2002 में जिमी कार्टर को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था. जब उनको नोबेल पुरस्कार मिला था, तब कार्टरपुरी गांव में जश्न मना था.


यह भी पढ़िएः Delhi Chunav 2025: दिल्ली में सरदार 'असरदार'... मनमोहन सिंह कांग्रेस के, फिर AAP ने क्यों काटा हंगामा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.