वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ताइवान की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो वाशिंगटन ताइवान के बचाव में आने के लिए प्रतिबद्ध है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं बाइडन
गुरुवार को सीएनएन के टाउन हॉल के दौरान दो बार यह पूछे जाने पर कि अगर चीन ने हमला किया तो क्या अमेरिका ताइवान की रक्षा करेगा, बाइडेन ने इसपर हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'हां, हमारे पास ऐसा करने की प्रतिबद्धता है.' बाइडेन ने अतीत में इसी तरह के बयान दिए हैं. वहीं व्हाइट हाउस का कहना है कि लंबे समय से अमेरिकी नीति द्वीप के प्रति नहीं बदली है.


ताइवान पर चीन की संप्रभुता मानता है अमेरिका
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ताइवान को रक्षात्मक हथियार मुहैया कराता रहा है, लेकिन यह इसे लेकर जानबूझकर अस्पष्ट बना हुआ है कि क्या वह चीनी हमले की स्थिति में सैन्य हस्तक्षेप करेगा. 'वन चाइना' नीति के तहत, अमेरिका ताइवान पर चीन की संप्रभुता के दावे को स्वीकार करता है.


ये भी पढ़ें- आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा पाकिस्तान, बना रहेगा FATF की निगरानी सूची में


हाल के हफ्तों में, बीजिंग ने दर्जनों युद्धक विमानों को ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड ) में भेजा है.


'हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं'
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने टाउन हॉल के बाद ताइवान पर बाइडेन की टिप्पणियों को स्पष्ट करने का प्रयास करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चीन और ताइवान के बारे में अपनी टिप्पणी में 'हमारी नीति में किसी भी बदलाव की घोषणा नहीं कर रहे हैं और हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं है.'


'चीन के साथ नहीं चाहते हैं शीत युद्ध'
बाइडेन ने शी के साथ अपने संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि वह लंबे समय तक संघर्ष में प्रवेश नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने किसी भी अन्य विश्व नेता की तुलना में शी जिनपिंग के साथ अधिक समय बिताया है. मैं चीन के साथ शीत युद्ध नहीं चाहता. मैं चाहता हूं कि चीन समझें कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं और अपने किसी भी विचार को नहीं बदलेंगे.'


ये भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों में अफगानिस्तान सबसे पीछे, तालिबान ने बढ़ाई मुश्किल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.