नई दिल्ली: New Zealand PM Christopher Luxon: क्रिस्टोफर लक्सन न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. लक्सन ने बताया कि अर्थव्यवस्था में सुधार करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. वो मंगलवार को कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो पार्टियों का लिया सहयोग
न्यूजीलैंड में बीते अक्टूबर महीने में ही चुनाव हुए थे. इसी शुक्रवार को दो छोटी पार्टियों के साथ समझौता किया. वे न्यूजीलैंड के कंजर्वेटिव गठबंधन के दम पर प्रधानमंत्री बने हैं. लक्सन ने कहा कि बीते कई महीनों से देश की अर्थव्यवस्था खराब है. हम इसे सुधारने की दिशा में प्रयास करेंगे.


कौन हैं क्रिस्टोफर लक्सन?
क्रिस्टोफर लक्सन का जन्म 19 जुलाई 1970 में न्यूजीलैंड के Christchurch में हुआ था. उनकी परवरिश ऑकलैंड में हुई थी. लक्सन के माता-पिता सेल्स रिप्रजेंटेटिव और रिसेप्शनिस्ट थे. लक्सन ने क्राइस्टचर्च की कैंटरबरी यूनिवर्सिटी से M Com. किया था. अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने आइसक्रीम भी बेचीं थी. कहा जाता है कि उन्होंने डिओडोरेंट बेचने का काम भी किया था. बाद में वे एयरलाइन के सीईओ बन गए थे. 


राजनीति में कैसे हुई एंट्री?
लक्सन ने साल 2020 में लेबर पार्टी के उम्मीदवार नैसी चेन 4,000 वोटों से हराया. इसके बाद वे पहली बार संसद पहुंचे. 2021 से विपक्ष के नेता और न्यूजीलैंड नेशनल पार्टी के नेता के रूप में जिम्मेदारी निभाई. इस बार उनकी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी और वे पीएम बन गए. वे खुद को अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट का फैन बताते हैं.


ये भी पढ़ें- भारत आ रहे जहाज को कब्जाने वाले हूती चढ़े अमेरिका के हत्थे, जानें कैसे हुई गिरफ्तारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.