नई दिल्ली: पाकिस्तान पिछले कई दिनों से LoC और जम्मू के इलाकों में बेवजह सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और रिहायशी इलाकों पर गोलियां बरसा रहा है. अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तान पर भारी गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.


बॉर्डर पर पाकिस्तान को गोलीबारी बहुत महंगी पड़ी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तानी सैनिकों ने PoK में नीलम और लीपा घाटी में अपने ठिकानों से तंगडार और करनाह सेक्टर में भारतीय ठिकानों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की थी, भारत ने ऐसा जवाब दिया की पाकिस्तान जल्दी से नहीं भूलेगा. भारत ने पाकिस्तान पर दनादन गोले बरसा कर उसे उसकी असल हैसियत दिखा दी है. भारतीय सेना अब पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारी हथियारों का भी इस्तेमाल कर रही है. पाकिस्तान पुंछ के पास किरनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया, तो भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.


पाकिस्तान के कई सैनिक मारे गए


लीपा वैली में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के कई सैनिक जवाबी कार्रवाई में मारे गए हैं. अभी तक एक पाकिस्तानी सैनिक के मरने की खबर आई है. लेकिन भारतीय सेना ने जिस तरह से जवाब दिया है और पाकिस्तान की कुछ चौकियों को निशाना बनाया गया है उससे पाकिस्तान के कई सैनिकों के मारे जाने की आशंका है. फिलहाल पाकिस्तान की सेना में काफी बौखलाहट है और पाकिस्तान की तरफ से हिंदुस्तान के पोस्ट को निशाना साधकर कई बार फायरिंग की गई.


घुसपैठ की साज़िश पर सेना प्रचंड प्रहार


पाकिस्तान ने अपने इस सैनिक के मारे जाने की बात तो कबूल ली है. लेकिन सच ये है की भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैनिक मारे गए हैं. और कई पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं. पाकिस्तानी सेना ने  कल दोपहर को कुपवाड़ा सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी. जिसके बाद भारत ने झन्नाटेदार जवाब दिया. दरअसल, पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कराने की साजिश कर रहा है.


सेना प्रमुख ने BAT पर किया था बड़ा खुलासा


अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिलर टू पिलर गैप भरने के लिए भारत ने नए सिरे से रणनीति बनाई गई है. इसके तहत बीएसएफ की तीन कंपनियों को हाल ही में जम्मू-कठुआ और सांबा सेक्टर में आईबी पर तैनात किया गया है. पीओके में चल रहे 20 से ज्यादा आतंकी कैंपों में करीब 350 आतंकी मौजूद हैं. सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है.


पाकिस्तान इन्हीं ट्रेनिंग कैंप से आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराना चाहता है. पाकिस्तान की आतंकी फोर्स यानी BAT अब हमारे जवानों पर घात लगाकर हमले नहीं कर पा रह है क्योंकि उसके हमले से पहले ही भारतीय सेना बैट को पराक्रम का ट्रेलर दिखा रही है.


इसे भी पढ़ें: PAK के 16 सैनिकों की मौत का मातम मना रहे हैं इमरान खान 'नियाजी'


पाकिस्तान समझ ले की ये नया भारत है अब ये माफ नहीं करता साफ करता है. ऐसे में वो बार-बार हिन्दुस्तान की तरफ आंख उठाने की गुस्ताखी कर रहा है. जिसका खामियाजा उसे अपने सैनिकों की मौत से उठाना पड़ रहा है.



इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की BAT पर भारतीय सेनाप्रमुख के इस खुलासे के बाद सदमे में पाकिस्तान