नई दिल्ली: सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए खुलासा किया है कि पीओके में 20 टेररिस्ट कैंप चल रहे हैं. इन कैंपों में 350 आतंकी मौजूद हैं. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. ये सीज़फायर इसलिए तोड़ा जा रहा है ताकि पीओके के इन ट्रेनिंग कैंप से आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराई जा सके. लेकिन ये संभव नहीं है क्योंकि पाकिस्तान को सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
सेनाध्यक्ष ने BAT पर किया बड़ा खुलासा
सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे ने एक और जानकारी भी देश को दी. ये जानकारी पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम से जुड़ी है. सेनाध्यक्ष ने बताया है कि बैट अब हमारे जवानों पर घात लगाकर हमले नहीं कर पा रहा है. क्योंकि उसके हमले से पहले ही भारतीय सेना बैट को पराक्रम का ट्रेलर दिखा देता है. मौके पर ही उनका खात्मा करता है, पाकिस्तान इस नापाक कोशिश में भी भारत के आगे पस्त है.
Army chief General Manoj Mukund Naravane: There are 15-20 terrorist camps inside Pakistan-occupied-Kashmir where there are around 250-350 terrorists at any time and numbers may fluctuate. pic.twitter.com/1qALwakFZV
— ANI (@ANI) February 20, 2020
पाकिस्तान की बैट एक्शन टीम भारतीय जवानों पर घात लगाकर हमले करने के लिए बदनाम है. भारतीय सेना के पराक्रम के आगे अब BAT भी पस्त हो गई है. हमले से पहले ही सेना कर देती है BAT का 'द एंड' हो जाएगा.
जब हिन्दुस्तान ने PAK को दिखाई उसकी औकात
आपको याद दिला दें, 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किये जाने के आसपास का वक्त था, जब भारतीय सेना ने LOC के केरन सेक्टर में BAT की घुसपैठ रोकने के लिए बड़ा ऑपरेशन किया. पाकिस्तानी BAT के 5 से 6 आतंकियों को मार गिराया. उस वक्त सेना ने दुश्मन से कहा था- लाशें ले जाओ पाकिस्तान, लेकिन ये शौर्य की सिर्फ एक घटना नहीं है.
इस बीच सेनाध्यक्ष का BAT पर दिया गया ये बड़ा बयान पाकिस्तान के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि देश के बहादुर जवानों ने BAT की गतिविधियों पर लगाम लगाई है और BAT के एक्शन से पहले ही कई बार उन्हें नाकाम किया है.
Army Chief General, MM Naravane: We have been getting inputs. We have been able to foil (Pakistan Army’s) BAT action attempts even before they have been able to launch them. pic.twitter.com/wIMzPTNm1Q
— ANI (@ANI) February 20, 2020
BAT को दिखाते हैं पराक्रम की 'पिक्चर'!
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि "हमें सूचनाएं मिलती रहती है कि वो घुसपैठ जैसी कोशिशें करते रहते हैं या BAT एक्शन होता है. लेकिन LoC पर हमेशा हमारे ट्रेंड जवानों की मुस्तैदी से अब ऐसा नहीं हो पाता. BAT एक्शन से पहले ही उन्हें नाकाम किया जाता है."
इसे भी पढ़ें: भारत पर हमले के लिए 27 आतंकियों को POK के दी जा रही है ट्रेनिंग
अब जरा याद कीजिए, साल 2014 से पहले का बॉर्डर का कैसा माहौल था. शहीद हेमराज को पेट्रोलिंग के वक्त घात लगाकर BAT आतंकियों ने क्रूर यातनाएं दीं. उनका सिर तक कलम करके BAT आतंकी पाकिस्तान ले गए. लेकिन अब ऐसा कर पाना पाकिस्तान के लिए संभव नहीं है. पाकिस्तान चाहे भी तो ऐसी हरकत को अंजाम नहीं दे पाएगा. क्योंकि अब घुसपैठ करते ही भारतीय सेना BAT आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा देती है, BAT को हिन्दुस्तानी सेना अब जवाब करारा देती है.
इसे भी पढ़ें: PAK के 16 सैनिकों की मौत का मातम मना रहे हैं इमरान खान 'नियाजी'