नई दिल्लीः Israel-Hezbollah Tension: मिडिल ईस्ट में स्थिति दिन ब दिन तनावपूर्ण होती जा रही है. ईरान की राजधानी तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत के बाद ईरान और उसके सहयोगियों ने इसका बदला इजरायल से लेने की शपथ खा रही है और लगातार इजरायल के खिलाफ हमले की धमकी भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेटों की बौछार कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागे रॉकेट
हालांकि, इजरायल के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम के सामने हिज्बुल्लाह के इस हमले का कोई खास असर नहीं दिखा. रिपोर्ट्स की मानें, तो आयरन डोम ने गैलिली पैनहैंडल के ऊपर ही हवा में हिज्बुल्लाह की ओर से दागे गए कई रॉकेट मार गिराए हैं. गैलिली पैनहैंडल इजरायल और लेबनान के बीच का क्षेत्र है. हिज्बुल्लाह के इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध के आसार बढ़ गए हैं. 


विश्व के कई देशों ने जारी की एडवाइजरी
इसे देखते हुए भारत, अमेरिका, इंग्लैंड फ्रांस, पोलैंड समेत विश्व के तमाम देशों ने इजरायल और मिडिल ईस्ट में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है और उनसे जल्द से जल्द जगह छोड़ने की अपील कर दी है. अमेरिका ने तो अपने नागरिकों से किसी भी उपलब्ध टिकट पर लेबनान छोड़ने की अपील कर दिया है. अमेरिका की ओर से यह भी कहा गया कि अगर इन इलाकों में रह रहे अमेरिकी नागरिक आर्थिक कमी का सामना कर रहे हैं, वे वित्तीय सहायता के लिए जल्द से जल्द लेबनान में स्थित दूतावास से संपर्क करें. 


मोसाद पर लग रहा हत्या का आरोप
बता दें कि हाल ही में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया ईरान की राजधानी तेहरान में ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. हिज्बुल्लाह और हमास जैसे आतंकी संगठनों ने इसके पीछे इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ बताया है और इजरायल से बदला लेने की कसम खाई है. इससे मिडिल ईस्ट में बड़े स्तर पर युद्ध छिड़ने के आसार उत्पन्न हो गए हैं. 


ये भी पढ़ेः कौन हैं कमला हैरिस के समर्थन में उतरे टोनी वेस्ट? 'अमेरिकी तालिबान' कर चुके हैं बचाव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.