नई दिल्ली. एशिया कप के भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद ब्रिटेन के लिसेस्टर और अन्य हिस्सों में हुए हिंदू-मुस्लिम विवाद में एक तथाकथित पब्लिक स्पीकर का नाम सामने आ रहा है. मुहम्मद हिजाब नाम का यह पब्लिक स्पीकर एक यू-ट्यूब चैनल चलाता है. अपनी वेबसाइट पर तो वह अपना परिचय एक डिबेटर के तौर पर देता है लेकिन सोशल मीडिया पर उसके पोस्ट कुछ अलग ही कहानी कहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुहम्मद हिजाब के सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो लोगों को भड़का रहा है. जब ब्रिटेन में हिंदू-मुस्लिम विवाद हुआ तब के तीन वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. 


हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देते दिखा
एक वीडियो में वह हिंदू समुदाय के खिलाफ भड़काऊ और नस्लवादी कमेंट करते दिखाई दे रहा है. वो कहता है-'अगर वो पुनर्जन्म में भरोसा करते हैं तो यह अपमान होगा कि वो दोबारा उसी तरह कमजोर और कायर लोगों के रूप में जन्म लें.'


विवाद का जिम्मेदार हिंदुओं को ठहराया
वह हिंदू लोगों को लिसेस्टर विवाद का जिम्मेदार ठहराते हुए गैंग्स्टर बताता है. इस के बाद वहां मौजूद लोग 'तकबीर-अल्लाह ओ अकबर' के नारे लगाते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ज़ी हिंदुस्तान नहीं करता है.


कुछ लोगों ने कहा-तुम सिर्फ भड़का रहे हो
एक अन्य वीडियो भी लिसेस्टर में फिल्माया गया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति मुहम्मद को भड़काऊ करार दे रहा है. वो कहता है-तुम सिर्फ भड़काने का काम कर रहे हो. तुम सिर्फ स्थितियों को और ज्यादा बुरा बना दोगे. इसके बाद कुछ लोग मुहम्मद हिजाब के हाथों से लाउडस्पीकर छीनते हुए दिखाई देते हैं. 


खुद को बताता है सोशल डिबेटर
अपनी वेबसाइट पर हिजाब ने अपना परिचय कुछ इस प्रकार दिया है-'एक डिबेटर और पब्लिक स्पीकर जो बहसों में रुचि रखता है. बहस के मुद्दों में धर्म, राजनीति और समाज शामिल हैं.' लेकिन हिजाब अपने पुराने वीडियो में यहूदियों के खिलाफ भी नफरत से भरे बयान दे चुका है. 


ये भी पढ़ें- ICC T20 Rankings: अक्षर पटेल को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, बाबर आजम को लगा झटका


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.