ICC T20 Rankings: अक्षर पटेल को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, बाबर आजम को लगा झटका

सूर्यकुमार ने मंगलवार को अपनी तीन मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मैच में मोहाली में आस्ट्रेलिया से हार के दौरान भारत के लिए 46 रन के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 21, 2022, 03:42 PM IST
  • टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार
  • चौथे नंबर पर खिसके बाबर आजम
ICC T20 Rankings: अक्षर पटेल को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, बाबर आजम को लगा झटका

नई दिल्ली: भारत के सीमित ओवरों के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को ताजा आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बनने की दिशा में एक और कदम बढ़ा लिया.

टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने मंगलवार को अपनी तीन मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मैच में मोहाली में आस्ट्रेलिया से हार के दौरान भारत के लिए 46 रन के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया और इससे उन्हें टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 780 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचने में मदद मिली.

भारतीय खिलाड़ी से केवल पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (825 अंक) और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मारक्रम (792) से आगे हैं. नंबर 1 टी20 बल्लेबाज रिजवान ने मंगलवार को कराची में पाकिस्तान की इंग्लैंड से हार में अर्धशतक लगाया. 

चौथे नंबर पर खिसके बाबर आजम

बाबर आजम संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप में खराब प्रदर्शन और कराची में श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 31 रनों की पारी के बाद नई रैंकिंग में चौथे स्थान आ गए, जबकि इंग्लैंड के डेविड मलान (725) और आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (715) शीर्ष छह में हैं.

अक्षर पटेल और पांड्या ने भी लगाई छलांग

टी20 रैंकिंग में भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बड़ी बढ़त हासिल की. वहीं, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी आगे कदम बढ़ाया है. विस्फोटक भारत के स्टार हार्दिक पांड्या आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपने शानदार नाबाद 71 रन के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में 22 स्थान की छलांग लगाकर 65वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि टीम के साथी अक्षर पटेल ने उसी मैच के दौरान तीन विकेट लेने के बाद गेंदबाजों की सूची में 24 स्थानों की बढ़त के साथ 33वें स्थान पर आ गए.

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नंबर 1 के गेंदबाज के रूप में अपनी जगह पर बने हुए हैं और दाएं हाथ के गेंदबाज ने उस उच्च स्कोर वाले मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल के महत्वपूर्ण विकेटों के साथ अपना कौशल दिखाया. इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लेने के बाद हेजलवुड और दूसरे स्थान पर तबरेज शम्सी के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- T20 में पिछली 18 गेंदों में दे चुका है 49 रन, विश्वकप से पहले भारत के लिये खतरा बन चुका है अपना ही बॉलर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़