मुलायम हुए कोरोना पॉज़िटिव, किये गए मेदांता में भर्ती
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली है..उन्हें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है..
नई दिल्ली. पूर्व यूपी सीएम और समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. उपचार हेतु उनको गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. यद्यपि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं नज़र आये हैं किन्तु उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
ट्विटर से मिली जानकारी
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ये जानकारी सामने आई है. बुधवार की देर शाम इस बारे में ट्विटर हैंडल के माध्यम से पार्टी ने इस बात की जानकारी दी. महत्वपूर्ण बात ये है कि मुलायम सिंह यादव से पहले उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. सम्भवतः पत्नी के माध्यम से ही संक्रमण मुलायम सिंह तक पहुंचा है.
चिकित्सकों की देखरेख में हैं नेता जी
नेता जी के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल में लिखा गया है - 'समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद वे निरंतर चिकित्सकों की देखरेख में हैं. फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं.'
आया अखिलेश का ट्वीट भी
मुलायम सिंह के पुत्र और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर के नेता जी के स्वास्थ्य की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि - 'माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉजिटिव होने पर गुड़गांव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था. हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे.'
ये भी पढ़ें. प्रति-व्यक्ति जीडीपी के मामले में भारत से आगे निकल रहा है बांग्लादेश
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link -
https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234