पाकिस्तान का `भाईवाद`: नवाज शरीफ के लिए शहबाज सरकार ने जारी किया नया पासपोर्ट
नवाज शरीफ को पाकिस्तान लौटने के लिए नया पासपोर्ट जारी हो गया है. मतलब ये कि पाकिस्तान में भाईवाद का सबसे बड़ा सबूत पेश कर दिया गया है. भाई शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनते ही नवाज शरीफ के अच्छे दिन आ गए.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का सबसे ज्यादा फायदा उनके बड़े भाई नवाज शरीफ को होता दिख रहा है, क्योंकि बीते ढ़ाई साल से ब्रिटेन में निर्वासन की जिंदगी जी रहे हैं. अब इस बार नवाज शरीफ की ईद खुशियों से भरी दिख रही है. पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान वापस लौटने के लिए नया पासपोर्ट जारी किया.
जल्द होगी नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी
नवाज शरीफ को 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक पद पर रहने से रोक दिया था और बाद में भ्रष्टाचार के आरोपों में 10 साल की जेल की सजा पाने के कुछ महीनों बाद चिकित्सा उपचार के लिए विदेश चले गए. जेल से छूटने के बाद से वह पिछले दो साल से लंदन में रह रहे हैं.
गृह मंत्रालय के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री को 10 साल की वैधता वाला पासपोर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पासपोर्ट 23 अप्रैल को जारी किया गया. गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने हाल ही में कहा था कि राजनयिक पासपोर्ट नवाज शरीफ का अधिकार है जो उन्हें जल्द ही जारी किया जाएगा.
शपथ ग्रहण के बाद भाई ने भाई के लिए बयां किया दुख
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नए मंत्रिमंडल में शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने खेद व्यक्त किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति जो तीन बार प्रधानमंत्री रहा है, उसे राष्ट्रीय नागरिकता से वंचित किया जा रहा है.
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को राजनयिक पासपोर्ट जारी करने को चुनौती देने वाली एक याचिका को अस्वीकार्य घोषित किया था और याचिकाकर्ता पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया था.
ईद के बाद पाकिस्तान वापस आएंगे नवाज शरीफ
इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनल्लाह ने पहले फैसला सुरक्षित रख लिया, बाद में फैसले की घोषणा की गई. याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि नवाज को इस आधार पर पासपोर्ट जारी नहीं किया जाना चाहिए कि वह 'फरार दोषी' हैं.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में पीएमएल-एन के नेता मियां जावेद लतीफ ने दावा किया था कि नवाज शरीफ के ईद के बाद देश वापस आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- भाई पीएम तो टेंशन फ्री हुए नवाज शरीफ, कब होगी पाकिस्तान में 'घर वापसी'?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.