नई दिल्ली.   नेपाल के विदेश मंत्री का कहना है कि नेपाल ने अपनी जमीन को वापस देश के नक्शे में जोड़ कर के इतिहास बनाने जा रहा है. देश के सभी राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन करके नेपाल की सियासत की दुनिया की एकता का परिचय दिया है. अब आम लोगों को भी सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि सरकार का साथ देना चाहिए और नक्शा पास होने की खुशी में जश्न मनाना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


जनता ने किया नक्शे का विरोध 


जहां नेपाल की जनता ने भारत की मित्रता के प्रति सम्मान का प्रदर्शन किया और सड़कों पर उतर देश के नेताओं को नक्शा वापस लेने की मांग की तो सरकार ने इन प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. आज शनिवार 13 जून 2020 को एक तरफ नेपाली संसद में नक़्शे के खिलाफ वोटिंग होने वाली है वहीं दूसरी तरफ राजधानी काठमांडू में संसद के बाहर लोग नए नक़्शे की वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.


बुलाया गया है संसद का विशेष सत्र 


आज शनिवार को काठमांडू में नेपाली संसद का विशेष सत्र चल रहा है जिसके अंतर्गत  नेपाल की सरकार देश के राजनीतिक नक्शे में संशोधन करने संबंधी अहम संशोधन विधेयक पर नेपाल के सभी दलों से चर्चा कर रही है.  नए नक्शे में भारतीय सीमा से सटे हुए लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा क्षेत्रों पर नेपाल ने अपना दावा किया है.


संसद में नए नक्शे चर्चा शुरू 


राजधानी काठमांडू में देश के नए नक्शे पर प्रतिनिधि सभा द्वारा संशोधन विधेयक को लेकर चर्चा प्रारम्भ की जा चुकी है.  संसद में प्रवक्ता रोजनाथ पांडेय ने बताया कि विधेयक पर चर्चा पूरी होने के बाद इस पर मतदान होना है और संभावना पूरी है कि विधेय को संसद की मंजूरी मिल जायेगी.


ये भी पढ़ें. अमरीका में चीन चुनावी मुद्दा - हुआ ट्रम्प का पलड़ा भारी