नई दिल्ली.  संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में शामिल हुआ है ये नया नाम जो है दुनिया में बदनाम और जिसे हम जानते हैं दुनिया में आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान की शक्ल में. इस बदसूरत मुल्क की नीयत भी बहुत बदसूरत है जिसमें चीन की जहरीली नीयत का जहर भी शामिल हो गया है. लेकिन कमाल देखिये इस मुल्क की बदनीयत कामयाबी का, कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भी इसे बाइज्जत एन्ट्री मिल गई है.


पांच उम्मीदवारों में जीता पाकिस्तान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड को किसी ने ध्यान नहीं दिया और पाकिस्तान के समर्थन में वोटिंग की जबकि विभिन्न मानवाधिकार समूहों ने पाकिस्तान के मानवाधिकार हनन वाले चरित्र का हवाला भी दिया पर वह निष्फल रहा. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान दोबारा से चुना गया है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च मानवाधिकार निकाय के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र की चार सीटों पर पांच उम्मीदवारों के बीच पाकिस्तान को सर्वाधिक मतों से विजय मिली है.


मिले सर्वाधिक 169 वोट


संयक्त राष्ट्र महासभा में सदा की भांति हुए गुप्त मतदान में पाकिस्तान ने सर्वाधिक 169 वोट पाये जबकि उज्बेकिस्तान को 164, नेपाल को 150 और चीन को 139 वोट मिले. वहीं सऊदी अरब को इस 193 सदस्यीय महासभा में सिर्फ 90 वोट मिल सके और वह  दौड़ से बाहर हो गया. मानवाधिकार परिषद के नियमों के तहत दुनिया के हर हिस्से में संयुक्त राष्ट्र अपना भौगोलिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करता है और योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों की सीटें आवंटित की जाती हैं.  


15 सदस्यों का हो चुका है चुनाव


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कुल 47 सदस्य हैं जबकि इनमें से 15 सदस्यों का चुनाव पहले ही हो चुका था क्योंकि अन्य सभी क्षेत्रीय समूह के सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.


ये भी पढ़ें:   अब आ रहा है तैमूर का भाई, बस ये तीन नाम न रखना, भाई


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.


डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link -


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link -


https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234