नई दिल्ली: इमरान की 'कैबिनेट' में आजकल हिन्दुस्तान और मोदी के नाम से खौफ के साए में जीने को मजबूर है. दरअसल, पाकिस्तान को भी इस बात का अंदाजा हो गया है कि भारत अब आतंक को बर्दाश्त नहीं करता है और आतंक के अड्डों को तबाह करने के लिए हिंदुस्तान PoK में बड़ा प्रहार कर सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी का बड़ा बयान
2. महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान पर चढ़ाई कर सकता है हिंदुस्तान
3. कश्मीर में आतंकी घुसपैठ में नाकाम रहने पर बौखलाया पाकिस्तान


प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया को ये बताने में कामयाब रहे हैं कि आतंकी हमला चाहे कहीं भी हो, उसके तार पाकिस्तान जाकर ही खत्म होते हैं. पाकिस्तान भी ये जानता है कि भारत अब बदल चुका है और ये नया भारत घुसकर मारने में सोचता नहीं है. यही वजह है कि पाकिस्तान को इस बात का लगातार डर है कि भारत उस पर हमला कर सकता है. अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी का भी कबूलनामा सामने आ चुका है.



आतंक के खिलाफ हिंदुस्तान का जीरो टॉलरेन्स


नए भारत ने अब दुनिया के इन देशों की तरह आतंक के खिलाफ अब जीरो टॉलरेंस वाली पॉलिसी अपना ली है. चाहे मोदी और ट्रंप की आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई हो, या फिर पुतिन के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ अभियान या इजरायल की तरह आतंकियों पर सीधा प्रहार हो. भारत अब बदल चुका है.


अब सहन नहीं, आतंक को दहन करता है भारत


पुलवामा के बाद भारत ने LoC पार की और पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा. उरी के बाद पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की, आतंकी अड्डों के खिलाफ PoK में प्रहार किए. यही वजह है कि पाकिस्तान में हिंदुस्तान का खौफ बंद नहीं हुआ है. कभी इमरान खुद कहते हैं कि भारत बालाकोट से भी बड़ा हमला करेगा. कभी इमरान के रेलमंत्री का बयान आता है कि भारत लाहौर तक आएगा और अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है कि हिंदुस्तान पाकिस्तान पर चढ़ाई करेगा.


पाकिस्तान के खौफ को 12 कारण


दरअसल, पाकिस्तान के डर की वजह इन तस्वीरों में छिपी हुई है. इस साल भारत अब तक 12 मिसाइल का परीक्षण कर चुका है.


अप्रैल 2019 में निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ
मई 2019 में आकाश एमके 1ए मिसाइल का परीक्षण
जून 2019 में  पृथ्वी मिसाइल का सफल परीक्षण
जुलाई 2019 में नाग-एंटी-टैंक मिसाइल का परीक्षण 
अगस्त 2019 में क्विक रिएक्शन मिसाइल का परीक्षण
सितंबर 2019 में टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण 
सितंबर 2019 में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण
सितंबर 2019 में अस्त्र मिसाइल का सुखोई से परीक्षण
नवंबर 2019 में अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण
नवंबर 2019 में पृथ्वी-2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
नवंबर 2019 में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
दिसंबर 2019 यानी इस महीनें K-4 न्यूक्लियर मिसाइल का परीक्षण होगा


इसे भी पढ़ें: फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान! पुलवामा पर NIA की चार्जशीट में 5 बड़े खुलासे


पाकिस्तान कश्मीर पर दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपने देश की मीडिया को कश्मीर पर और ज्यादा प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए कह रहे हैं. पाकिस्तान चाहें जितनी कोशिश कर ले लेकिन उसे अब समझ लेना चाहिए कि कश्मीर से उसका कोई लेना देना नहीं है. इस बात को इमरान की कैबिनेट ने पूरी तरह से समझ लिया है, तभी तो एक के बाद एक मंत्रियों का कबूलनामा सामने आ रहा है.


इसे भी पढ़ें: सावधान! चीन-पाकिस्तान, समंदर का सिकंदर बनेगा हिन्दुस्तान!