सरकार गठन पर तालिबान में आपसी गतिरोध, काबुल पहुंचे पाक खुफिया एजेंसी के प्रमुख
खबरों के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क के नेता अनस हक्कानी और खलील हक्कानी की तालिबान के नेता मुल्ला बरादर और मुल्ला याकूब के साथ झड़प भी हुई है.
नई दिल्ली: तालिबान लगातार अफगानिस्तान में सरकार गठन पर तारीखें दे रहा है. इस बीच तालिबानी नेताओं में आपसी टकराव और महत्वाकांक्षाएं बढ़ रही हैं जिसकी वजह से सरकार गठन नहीं हो पा रहा है.
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वीकार्य समावेशी सरकार बनाने की कोशिशों के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद शनिवार को आश्चर्यजनक रूप से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे.
खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी पहुंचे काबुल
‘पाकिस्तान ऑब्जर्वर’ अखबार की खबर के मुताबिक, ‘इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के नेतृत्व में वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों का एक शिष्टमंडल आगामी तालिबान सरकार से बातचीत के लिए काबुल पहुंचा. आईएसआई के प्रमुख तालिबान के शीर्ष अधिकारियों और कमांडरों से मुलाकात कर रहे हैं.
पाकिस्तान पर तालिबान को सैन्य मदद देने के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से हमेशा इनकार किया है.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद आईएसआई प्रमुख का ये पहला काबुल दौरा है.
खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान सुरक्षा, अर्थव्यवस्था तथा अन्य मुद्दों पर तालिबान के नेतृत्व के साथ बातचीत की जाएगी. आईएसआई प्रमुख हमीद काबुल में पाकिस्तान के राजदूत से भी भेंट करेंगे और पाकिस्तान से विदेशी नागरिकों तथा तालिबान के डर से भागे अफगानों को वापस भेजने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक खुफिया विभाग के प्रमुख अफगान राजधानी में एक दिन बिताएंगे. हमीद के दौरे में होने वाली बातचीत में सीमा प्रबंधन का मुद्दा भी उठाया जा सकता है.
तालिबानी नेताओं में आपसी टकराव
अफगानिस्तान पर फतह पाने के 18 दिन बाद भी तालिबान अपनी सरकार का ऐलान नहीं कर सका है. तालिबान के नेता पिछले कई दिनों से सरकार गठन के लिए नई-नई तारीख बता रहे हैं. इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि सरकार गठन से पहले ही तालिबान में आंतरिक स्तर पर जबरदस्त घमासान मचा है.
ये भी पढ़ें- विदेशी धरती पर रोहित शर्मा ने ठोका पहला शतक, तोड़ डाले इतने रिकॉर्ड
हक्कानी नेटवर्क और तालिबान के बीच कुर्सी की रस्साकस्सी इतनी बढ़ गई है कि पाकिस्तान ने इस मसले को सुलझाने के लिए अपने खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को काबुल भेजा है. खबरों के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क के नेता अनस हक्कानी और खलील हक्कानी का तालिबान के नेता मुल्ला बरादर और मुल्ला याकूब के साथ झड़प भी हुई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.