नई दिल्ली: Pakistan Relations With America: नए साल में प्रवेश करने के साथ ही पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक मोर्चे पर TTP की वजह से अफगानिस्तान चुनौती दे रहा है. दूसरे मोर्चे पर बलूचिस्तान की इंटेलिजेंस विंग ZIRAB सिरदर्द बनी हुई है. अब इसी साल डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे, इससे भी पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर कुछ तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है. अल जजीरा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 पाकिस्तान के लिए चुनौतीपूर्ण वर्ष रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन से दोस्ती पड़ेगी महंगी
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर चुके डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. ट्रंप की नीतियां चीन विरोधी रही है. जबकि पाकिस्तान चीन के मित्र देशों में से एक है. इससे अमेरिका का नया शासन पाक विरोधी हो सकता है. विदेश नीति विशेषज्ञ मोहम्मद फैसल मानते हैं कि पाक भले ट्रंप के एजेंडे में खास स्थान न रखता हो, लेकिन अनिश्चितता होने से इनकार नहीं किया जा सकता. 


अमेरिका को नहीं पाक में खास रुचि
वाशिंगटन डीसी में नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हसन अब्बास बताते हैं कि चीन और भारत के बीच तनाव के चलते पाकिस्तान को अमेरिका से अपने संबंधों को बेहद सावधानीपूर्वक संभालना होगा. अमेरिका पाक में कोई खास रुचि नहीं दिखा रहा है. अमेरिका पहले से ही भारत के साथ अच्छे संबंध कायम कर चुका है, ऐसे में पाकिस्तान की ओर उनका रुझान नहीं है. वैसे ही अमेरिका की लिस्ट में रूस-यूक्रेन युद्ध और मिडिल ईस्ट संघर्षों प्राथमिक स्थान पर हैं.


मुस्लिम देशों के प्रति ट्रंप का कड़ा रुख
अमेरिका में बीते कुछ सालों में कई आतंकी घटनाएं घटित हुई हैं. ताजा घटना न्यू ऑर्लियंस की है, जहां पर ISIS से जुड़े एक आतंकी ने हमला कर दिया था. इस मामले पर ट्रंप की तीखी टिप्पणी आई थी. अपने नए शासन में ट्रंप मुस्लिम देशों के प्रति सख्त नजर आ सकते हैं. वे मुस्लिम बहुल देशों से अमेरिकी नागरिकों की यात्रा पर प्रतिबंध जैसे कड़े कदम उठाने की कोशिश पहले कर चुके हैं. 2025 में ट्रंप ऐसे नियम ला सकते हैं, जिनके चलते अमेरिका में मुस्लिम देशों के नागरिकों का आना मुश्किल हो जाएगा.  


भारत से अमेरिका की करीबी
आतंकवाद से लड़ने के लिए अमेरिका उन देशों से संबंध गहरे कर सकता है, जो इसे उखाड़ फेंकना चाहते हैं. ऐसे में अमेरिका सबसे पहले भारत से नजदीकियां और बढ़ा सकता है. भारत ने वैश्विक स्तर पर बार-बार कहा है कि पाक आतंकवाद को बढ़ावा देता है. अब अमेरिका भारत के करीब आता है, तो पाकिस्तान को अपनी विदेश नीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें- भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में से किसकी सेना ताकतवर, युद्ध हुआ तो किसका पलड़ा होगा भारी?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.