नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को देश के नाम संबोधन दिया. संबोधन के दौरान इमरान खान भावुक दिखे. उन्होंने पाकिस्तान, अपने राजनीति में आने, पाकिस्तान की फॉरेन पॉलिसी, अमेरिका को लेकर बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान ने कहा, 'मेरे पास सबकुछ था. आज भी मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है. मैं पाक की उस पहली जनरेशन था जो आजाद पाकिस्तान में पैदा हुआ. ये चीज हमेशा अहसास दिलाती थी कि आप आजाद मुल्क में पैदा हुए हैं.'


'अपनी कौम को गुलामी नहीं करने दूंगा'


उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान का मतलब क्या, ला इलाहा इलिल्लाह, यानी आप सिर्फ खुदा से डरते हैं.' उन्होंने कहा, ' मैंने पाकिस्तान को नीचे आते देखा है. उसे जलील होते देखा है. मैंने हमेशा कहा कि मैं अपनी कौम को गुलामी नहीं करने दूंगा. हमारी फॉरेन पॉलिसी आजाद होगी. ये पाकिस्तान के लिए होगी. इसका कतई मतलब नहीं कि ये किसी के खिलाफ होगी.' 


उन्होंने अपने संबोधन में अमेरिका की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हम पर प्रतिबंध लगाए. जबकि हमने सबसे ज्यादा अमेरिका का साथ दिया. 


कश्मीर पर बोले इमरान खान
इमरान ने कहा, 'भारत ने जब कश्मीर का स्टेटस लिया तब मैंने हर फोरम पर बात की. उससे पहले मैंने हिंदुस्तान से बात की पूरी कोशिश की. हमें अमेरिका ने मेसेज भेजा. एक आजाद मुल्क को जिस तरह का मेसेज आया. ये हमारी कौम के खिलाफ मेसेज आया. उसमें था कि हम पाक को माफ कर देंगे, अगर इमरान खान चला जाता है. नहीं तो पाक को मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ेगा. अगर इमरान खान पीएम रहते हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. क्या ये हमारी हैसियत है. बस ये कहा कि इमरान खान ने रूस जाने का फैसला अकेले किया.' 


इस्तीफे पर ये बोले इमरान खान
इमरान ने कहा, 'इस रविवार को मुल्क का फैसला होने जा रहा है. इस दिन पता लगेगा ये मुल्क किस तरफ जाने वाला है. साढ़े तीन साल में पाकिस्तान में हुआ वो कभी पहले नहीं हुआ. लोगों ने कहा कि इमरान खान आप इस्तीफा दे दो. मैं आखिरी तक खेलूंगा. मैंने कभी हार नहीं मानी है. मैं और तगड़ा होकर आऊंगा.'


 यह भी पढ़िएः Sri Lanka Crisis: बिजली के संकट से जूझ रहे श्रीलंका में अब लोगों पर मंडरा रहा गर्मी का खतरा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.