नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमों और समन्वय पर प्रधान मंत्री के विशेष सहायक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. खान इस वक्त होम क्वारंटीन में हैं. सामने आया है कि दो दिन पहले ही उन्होंने चीन से आई कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हाल ही में इमरान खान ने कोरोना के खिलाफ तैयार चीनी साइनोफार्म वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था. अभी कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी वैक्सीन डोज दिया गया था. गुरुवार को 68 वर्षीय खान के टीकाकरण की पुष्टि स्वास्थ्य मामलों के उनके विशेष सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने की थी. इमरान खान अभी अपने घर पर ही हैं और डॉक्‍टर उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर बनाए हुए हैं.


जिस दिन इमरान खान ने वैक्‍सीन लगवाई थी, उसी दिन उनके अंदर Covid-19 के लक्षण देखे गए थे. 


10 मार्च को शुरू हुआ था आम जनता का टीकाकरण
पाकिस्तान में 10 मार्च को आम जनता का टीकाकरण शुरू हुआ था. 60 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है. फरवरी की शुरुआत में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण शुरू हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में टीकाकरण की गति धीमी रही है. लोग टीका लगवाने से कतरा रहे हैं.



अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान को इस महीने एस्ट्राजेनेका के 2.8 मिलियन डोज मिलने वाला है. गावी फाउंडेशन यह वैक्सीन मुहैया कराने वाला है. सिनोफर्म और एस्ट्राजेनेका के अलावा, पाकिस्तान ने रूस के स्पुतनिक और चीन के कैनसीनो बायोलॉजिक्स इंक (CanSinoBIO) के टीके को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है. 


पाक में बढ़ रहे ब्रिटेन स्ट्रेन के मरीज
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते कई क्षेत्रों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान केवल खाने-पीने के सामान, दवा, मीट और दूध की दुकानें खुली रहेंगी. बाजार, शॉपिंग मॉल, कार्यालय और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. मामले बढ़ने के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है. पाकिस्तान में ब्रिटेन का स्ट्रेन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.