नई दिल्ली: पाकिस्तान की हरकतें हमेशा उसे दुनिया में हंसी का पात्र बनाती हैं. पाकिस्तान के नेता और मंत्री भी बहुत अनपढ़ और जाहिलों की तरह तर्क देते हैं. इमरान खान के रेल मंत्री शेख रशीद हमेशा अपने मूर्खतापूर्ण बयानों की वजह से दुनिया में उपहास के पात्र बनते हैं. शेख रशीद ने एक बार फिर से बेहद असंवेदनशील और शर्मनाक बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत पर परमाणु बम डालने की दी धमकी


पाकिस्तान में इमरान खान सरकार में मंत्री शेख रशीद शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं जिसकी पहुंच असम तक है. इतना ही नहीं शेख रशीद कहते हैं कि इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा.


क्लिक करें- धोनी की प्रशंसा में पीएम मोदी ने लिखी चिठ्ठी, 'धोनी में झलकती है नये भारत की रूह'


शेख रशीद पहले भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान के पास 250 ग्राम के परमाणु बम हैं जिनसे हम केवल वही हिस्से निशाने पर ले सकते हैं जो हिन्दुबहुल हैं. शेख रशीद के बयानों से पता चलता है पाकिस्तान सरकार में कितने जेहादी और मजहबी कट्टरपंथी मंत्री बने बैठे हैं. अहम बात ये है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की इन जाहिलों पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं होती. 


पाकिस्तान के परमाणु बम से नहीं होगा मुसलमानों को नुकसान- शेख रशीद


क्लिक करें- बिहार चुनाव: पाला बदलने का दौर जारी, दो राजद विधायकों समेत चंद्रिका राय ने थामा 'तीर'


पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा कि अगर हिंदुस्तान और पाकिस्तान में जंग होती है तो ये खूनी और आखिरी जंग होगी. पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान ने अगर पाकिस्तान पर हमला किया तो ये परमाणु युद्ध होगा. पाकिस्तान में हमेशा जेहादी और आतंकी सरकार को कठपुतली की तरह चलाते हैं.


इमरान खान के मंत्री शेख रशीद हमेशा बेहूदा बयान देते हैं और पाकिस्तान को दुनिया भर में हंसी का पात्र बनाते हैं. इस बार उन्होंने कहा कि हमारा हथियार मुसलमानों की जिंदगियों को बचाते हुए उन इलाकों को टारगेट कर सकता है. पाकिस्तान असम तक टारगेट कर सकता है.