पाकिस्तान का दोहरा चरित्र! ननकाना साहिब पर `माफी ड्रामा`
अपने ड्रामे के लिए दुनियाभर में मशहूर मुल्क पाकिस्तान का एक और दोहरा चरित्र सामने आ चुका है. अब पाकिस्तान ने आराध्य गुरु नानक देव की जन्मस्थली ननकाना साहिब पर तोड़-फोड़ और हमले को लेकर माफी वाला ड्रामा शुरू कर दिया है. जो इमरान खान के इशारे पर किया जा रहा है.
नई दिल्ली: 130 करोड़ भारतीयों के आराध्य गुरु नानक देव की जन्मस्थली ननकाना साहिब पर तोड़-फोड़ और धमकी देने के बाद पाकिस्तान का नया ड्रामा सामने आया है. जिन लोगों ने शुक्रवार के दिन ननकाना साहिब पर हमला किया था. और पत्थरबाजी के बाद ननकाना साहिब को मस्जिद बनाने और सिखों को भगाने की धमकी दी थी. अब उसी कट्टरपंथी का माफी वाला ड्रामा सामने आया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इशारे पर नया ड्रामा
इमरान चिश्ती नाम के कट्टरपंथी ने माफी का वीडियो जारी किया है. जिसमें उसने कहा है कि, उसने जो कुछ किया सिर्फ गुस्से में किया. लेकिन सिखों के खिलाफ नफरत की इतनी बड़ी घटना के बाद भी कट्टरपंथियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे साफ है कि इमरान चिश्ती का माफी वाला ये ड्रामा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के इशारे पर है.
ननकाना साहिब पर हमले के बाद एक और बड़ी घटना
पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हमले के बाद एक और बड़ी घटना हुई है. पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख युवक रविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रविंदर पाकिस्तान पब्लिक न्यूज रिपोर्टर हरमीत सिंह के भाई हैं.
इस घटना के बाद पाकिस्तान की असल औकात हर किसी के सामने आ गई है. हाल ही में हिंदुओं को लेकर पाकिस्तान की गंदी सोच और करतूत का खुलासा हुआ था. पाकिस्तान के ही क्रिकेटरों ने हिंदुओं के प्रति घृणा का भाव सामने रखा था. ऐसे में बार-बार पाकिस्तान दुनिया के सामने बेइज्जत होता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: ननकाना साहिब पर हमला: भाजपा ने पूछा कांग्रेस को अब भी सबूत चाहिए?
भारत ने इस करतूत पर लगाई लताड़
भारत ने भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की इस करतूत पर कड़ी निंदा की है. ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमले और तोड़फोड़ की करतूत से पाकिस्तान की जगहंसाई हो रही है. इस करतूत के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया था जिसमें में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा में हुई पत्थरबाजी को लेकर हम चिंतित हैं. हम पूरे मामले पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: इमरान को अपना दोस्त कहने वाले सिद्धू ननकाना साहिब हमले पर गायब