दिल्ली: लाहौर में शुक्रवार को उग्र भीड़ ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब को घेर कर पथराव किया. हमलावरों ने ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी दी. करीब 7 बजे भीड़ ने गुरुद्वारे को घेर लिया और इसे तोड़ने की धमकी देनी शुरू कर दी थी. इससे वहां के अल्पसंख्यक समुदाय में डर और भय का माहौल बन गया है. पाकिस्तान की पुलिस और सरकार की ओर से हिंसक भीड़ पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. भारत में कंग्रेस इस मुद्दे पर चुपचाप तमाशा देख रही है.
भाजपा ने कांग्रेस से पूछा सवाल
कांग्रेस की धृष्टता ज़रा देखें..
कांग्रेस कह रही है,ये जो ननकाना साहेब में सिखों के विरोध में बोला गया इस के लिए “संघ” ज़िम्मेदार है..कांग्रेस यहाँ तक कह रही है की ये video फ़र्ज़ी है..
मतलब माँ बेटे के आदेश पर किसी भी क़ीमत में पाकिस्तान को बचना है
धिक्कार है @RahulGandhi https://t.co/UY51LpWPBC— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 4, 2020
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आड़े हाथ लिया. पात्रा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, पाकिस्तान में हमारे सिख भाइयों को धमकी दी जा रही है. इन कांग्रेसियों को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म के क्या और सबूत चाहिए?
भारतीय विदेश मंत्रालय सक्रिय
भारत ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमले और तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की है. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा में हुई पत्थरबाजी को लेकर हम चिंतित हैं. हम पूरे मामले पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं. ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थान पर अल्पसंख्यक सिख समुदाय को निशाना बनाया गया, जो कि गुरु नानक देव जी की जन्मभूमि है.
सिक्खों के लिये पावन भूमि है ननकाना साहिब
गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर के करीब स्थित है. मान्यता है कि इसी स्थान पर 1469 में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव का जन्म हुआ था. इस जगह को पहले राय भोई की तलवंडी कहा जाता था, लेकिन गुरु नानक के सम्मान में इस जगह का नाम बदल दिया गया. गुरुवार को यहां सिख श्रद्धालुओं ने गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई थी.
सिख लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन
शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर यह हमला अगस्त में सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की घटना के बाद किया गया है. स्थानीय सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि हमने पंजाब के गवर्नर और अन्य से भी जगजीत कौर को वापस लाने में मदद की गुहार लगाई. बताया जा रहा है कि मोहम्मद हसन ने एक सिख लड़की को अगवाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया. यह लड़की गुरुद्वारे के पंथी की बेटी थी. धर्मपरिवर्तन के बाद हसन को अधिकारियों ने बेरहमी से पीटा. हसन के परिवार का दावा है कि लड़की ने अपनी मर्जी से कानूनी तौर पर निकाह किया. दबाव डालने के बाद भी वह दोबारा सिख धर्म अपनाना नहीं चाहती.
ये भी पढ़ें- सपा के डीएनए में है आतंकियों-उपद्रवियों को सम्मान देना