नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान नियाजी खान ने चुनाव से पहले तो बड़े-बड़े वादे किये थे. लेकिन इमरान के पाकिस्तान में अब तो 2 वक्त की रोटी की मुश्किल है. क्योंकि इमरान के नया पाकिस्तान में आटे की कीमत आसमान पर हैं.


पाकिस्तान को पड़े रोटियों के लाले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतंकिस्तान पाकिस्तान परेशान हैं. वो पाकिस्तान परेशान हैं जिसके आतंकवाद से भारत सहित पूरी दुनिया परेशान हैं. उस पाकिस्तान में रोजाना के खाने-पीने के लिए भी लोगों की जिंदगी मुहाल हो गई हैं. क्योंकि पाकिस्तान में आटे की कीमत आसमान पर हैं. सरकार कह रही है कि लोग ज्यादा खाते हैं इसीलिए आटे के दाम बढ़ गए हैं.


पाकिस्तान की शामत आई, 9 साल में सबसे ज्यादा महंगाई


इमरान का नया पाकिस्तान, जहां सब्जी, राशन सबकुछ महंगा है, केवल लोगों की जान सस्ती है. इमरान खान जब सत्ता में आए थे तो नया पाकिस्तान बनाने का वादा किया. आतंक रोकने और लोगों की हालत सुधारने की बात कही थी. लेकिन पाकिस्तान के लोग महंगाई से, भुखमरी और जिंदा रहने की जंग से परेशान हैं और इमरान के मंत्री कह रहे हैं कि अभी कुछ दिन और परेशानी होगी आपको इंतजार करना पड़ेगा.


खाने को नहीं दाने, इमरान चले धमकाने!


इमरान खान के पाकिस्तान में जनता बेहाल हैं, नेता मालामाल हैं और विपक्ष गुस्से में लाल है..और इमरान खान धमकी देने में लगे हैं. इमरान सरकार ने सीधे-सीधे मान लिया है हालात तो खराब ही रहेंगे. आपको बता दें कि पाकिस्तान की हालत क्यों खराब हो गई हैं. आखिर पाकिस्तान में मौजूदा हालात क्या हैं?


बाजार से आटा गायब, घरों में चूल्हे बंद


पाकिस्तान में गेहूं की सप्लाई में भारी गिरावट आई हैं, पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि सप्लाई में कमी आएगी लेकिन कोई तैयारी नहीं की गई, पाकिस्तान में 1 किलो आटे की कीमत 60-70 रुपये हैं जबकि 5 किलो आटे का पैकेट 340-350 रुपये, 10 किलो आटे का पैकेट 650-700 रुपये मिल रहा है. पाकिस्तान की फूड मंत्रालय के मुताबिक उसके पास केवल 2 महीने का ही स्टॉक है यानी आने वाले दिनों पाकिस्तान में संभव है आटा 100 प्रति किलो मिले. हालांकि पाकिस्तान अब आटा इंपोर्ट करने की भी योजना बना रहा है. आटे की कीमतों में भारी इजाफे के बाद अब पीएम इमरान खान ने जमाखोरी से निपटने और कीमतों को कम करने के लिए सख्त आदेश दिए हैं.


पाकिस्तान खस्ताहाल है, दाने-दाने को मोहताज है लेकिन इमरान खान भारत को धमकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने रविवार को इमरान ने ट्विटर पर लिखा था कि 'मैं भारत और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर LoC के पार भारत अपने सैन्य हमले जारी रखता है तो पाकिस्तान मूकदर्शक बना नहीं रहेगा.' भारत की जोरदार कार्रवाई से डरे इमरान ने ट्वीट किया कि "हमें भारतीय़ सेना के फ्लैग ऑपरेशन से डर लगता है"


इसे भी पढ़ें: हिंदुओं के लिए जहन्नुम से कम नहीं है पाकिस्तान, आंकड़े देखकर हर कोई हो जाए हैरान


मतलब साफ है कि इमरान खान तो डरे हुए हैं लेकिन धमकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इमरान खान को बस यही सलाह है कि पहले आप अपना नया पाकिस्तान संभालिए. आटे के दाम कम कीजिए.


इसे भी पढ़ें: संभल जाओ इमरान, वरना नहीं बचेगा पाकिस्तान!