यूक्रेन के इन इलाकों को रूस में मिलाने की तैयारी, जनमत संग्रह के बाद प्रयास हुए तेज
रूस पड़ोसी देश यूक्रेन के उन हिस्सों को औपचारिक रूप से अपने क्षेत्र में मिलाना चाहता है, जहां उसका सैन्य नियंत्रण है. खबरों के अनुसार, इन इलाकों में जनमत संग्रह में मॉस्को के शासन का समर्थन किया गया है.
नई दिल्लीः रूस पड़ोसी देश यूक्रेन के उन हिस्सों को औपचारिक रूप से अपने क्षेत्र में मिलाना चाहता है, जहां उसका सैन्य नियंत्रण है. खबरों के अनुसार, इन इलाकों में जनमत संग्रह में मॉस्को के शासन का समर्थन किया गया है.
रूस के जनमत संग्रह को हो रही आलोचना
हालांकि, जनमत संग्रह की व्यापक रूप से आलोचना हुई है और रूस पर अपने पड़ोसी देश पर हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बना हुआ है. दक्षिण और पूर्वी यूक्रेन के रूस के कब्जे वाले चारों क्षेत्रों के मॉस्को समर्थक प्रशासन ने मंगलवार रात कहा कि उनके नागरिकों ने रूस की ओर से पांच दिन तक कराए गए जनमत संग्रह में रूस में शामिल होने के लिए मतदान किया है.
यह भी पढ़िएः तीन स्तनों वाली महिला का दावा, बदसूरत दिखने के लिए कराई सर्जरी
'रूस में विलय के समर्थन में हैं लोग'
रूस के निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, जापोरिज्जिया में 93 प्रतिशत मतदान विलय के समर्थन में हुआ, वहीं खेरसॉन में 87 प्रतिशत, लुहांस्क में 98 प्रतिशत और दोनेत्स्क में 99 प्रतिशत लोगों ने इन हिस्सों के रूस में विलय का समर्थन किया.
'रूसी राष्ट्रपति से प्रक्रिया आगे बढ़ाने का करेंगे अनुरोध'
इन कब्जे वाले क्षेत्रों में रूसी अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि वे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इन इलाकों को रूस में मिलाने को कहेंगे. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशासनिक प्रक्रिया किस दिशा में बढ़ेगी.
पश्चिमी देशों ने जनमत संग्रह को किया खारिज
हालांकि, पश्चिमी देशों ने जनमत संग्रह को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि यूक्रेन पर 24 फरवरी को शुरू हुए रूस के हमले को वैधता प्रदान करने की कोशिश में मॉस्को यह निरर्थक कवायद कर रहा है.
यह भी पढ़िएः यहां खुलने जा रहे मून होटल, मेहमानों को ऐसा लगेगा की चांद धरती पर उतर आया है, जानें किराया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.