नई दिल्ली.   रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के जीवन जीने की शैली निराली है. कमांडो रहे व्लादिमीर पुतिन के विरोधी दुनिया में नहीं रहते और यही पुतिन अपनी गर्लफ्रेंड के सामने सम्पूर्ण आत्मसमर्पण कर देते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि पुतिन अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से वो काम करने जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने कभी मन नहीं बनाया था न ही कभी कोई सोच सकता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


नाम अलीना 


रूस में कुछ दिनों पहले आई थी इस साल सबसे बड़ी खबर और इस खबर के नायक ज़ाहिर है व्लादिमीर पुतिन थे तो इसकी नायिका थीं उनकी प्रेमिका जिनका नाम है अलीना. इस खबर ने दुनिया को वो खबर दी थी जिस पर न किसी ने कभी सोचा था न ही कोई आसानी से विश्वास कर सकता था. इस खबर के अनुसार   के नायक राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या के कारण जनवरी 2021 तक अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें. ‘’14 साल की थी मैं जब हुआ था मेरा शारीरिक शोषण’’ - बताया आमिर खान की बेटी ने


कारण बताया गया था स्वास्थ्य का 


जिस खबर में कहा गया था कि राष्ट्रपति पुतिन जनवरी तक अपना पद छोड़ सकती हैं उसमें इसका कारण बताया गया उनके अस्वस्थ होने को. और खबर का अगला हिस्सा इस खबर के पहले हिस्से से कम अहम नहीं है जो बताता है कि ये फैसला राष्ट्रपति पुतिन अपनी प्रेमिका और अपनी बेटी के कहने पर ले रहे हैं. बस इसके बाद से ही दुनिया जानना चाहती है कि आखिर ये पुतिन की प्रेमिका कौन है?


ये भी पढ़ें.   लम्बे लोगों को कम और छोटे लोगों को ज्यादा खतरा है कोरोना का


जिम्नास्ट है कबाइवा 


दुनिया भर में मीडिया की सुर्खियां बनाने वाली जो खबर रूस से आई थी उसके अनुसार पुतिन की बेटी और गर्लफ्रेंड उन पर दबाव बना रहे हैं कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जनवरी तक अपना पद छोड़ दें. पुतिन की ये गर्लफ्रेंड अलीना कबाइवा है जो कि मूल रूप से एक रूसी जिम्‍नास्‍ट हैं किन्तु इनका जन्म उजबेकिस्‍तान में हुआ था.


ये भी पढ़ें.   2020 के आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद भावुकता भरी पोस्ट लिखी विराट कोहली ने


सैंतीस साल की है प्रेमिका पुतिन की 


68 वर्षीय व्लादिमीर पुतिन की प्रियतमा उनसे तीस साल छोटी हैं और 37 वर्षीया अलीना न केवल  एक जिम्‍नास्‍ट रही हैं अपितु रूसी राजनीतिज्ञ, प्रख्यात मॉडल और एक्‍ट्रेस भी रही हैं. उन्हें रूस का मास्‍टर ऑफ स्‍पोर्ट्स सम्मान भी प्राप्त हुआ है. अलीना के जिम्नास्टिक प्रदर्शन की विशेषता ये है कि वो संगीत की धुन पर जिम्‍नास्‍ट करने वाली रूस की पहली महिला हैं जिन्‍होंने दो बार ओलंपिक गोल्‍ड अपने नाम करके देश का नाम किया है. कुल उन्तालीस मैडल जीत चुकी इस सर्वोच्च स्तर की जिम्नास्ट अलीना ने14 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप मैडल और 25 यूरोपीयन चैंपियनशिप मैडल भी जीते हैं. 


ये भी पढ़ें.   Live Sex अपनी दो बीवियों के साथ बिज़िनेस था इस शख्स का


रूसी सांसद भी रही हैं अलीना 


कुल सात साल अलीना क़बाइवा एक राजनीतिज्ञ के रूप में जानी गेन और रूसी सांसद की जिम्मेदारी निभाती रहीं. यूनाइटेड रशिया पार्टी के प्रत्‍याशी के तौर पर अलीना वर्ष 2007 से 2014 तक पर स्‍टेट ड्यूमा की सदस्‍य रहीं. इसके बाद सितंबर 2014 में वो नेशनल मीडिया ग्रुप की अध्‍यक्ष बनाई गईं थीं. पहले अलीना मुस्लिम थीं किन्तु बाद में उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था.


ये भी पढ़ं. कियारा आडवाणी ने कहा कि मुझे सेक्स से भी अधिक ये तीन चीज़ें पसंद हैं 


बारह साल से है पुतिन से प्रेम संबंध 


वर्ष 2008 में अलीना पुतिन के सम्पर्क में आईं और यह सम्पर्क कब संबंध बन गया उसको पता ही नहीं चला. इसके बाद इस प्रेमी जोड़े की खबरें मीडिया में भी आने लगीं. फिर दुनिया में आई इस प्रेम की निशानी और वर्ष 2015 में अलीना ने पुतिन की बेटी को स्विटजरलैंड में जन्‍म दिया. चार साल बाद वर्ष 2019 में मास्‍को में उन्‍होंने जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म दिया था जो हैं रूस के नन्हे राजकुमार. 


ये भी पढ़ें. न्यूड फोटो मिलिन्द सोमन का और अश्लील वीडियो पूनम पाण्डे का हुआ बहु-चर्चित


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234