यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले के बीच रूस ने पूरी कर ली तैयारी, जानिए 9 मई को क्या होगा?
9 मई के लिए पुतिन की रूसी सेना ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूस की सेना ने विक्ट्री डे के लिए क्या-क्या तैयारियां की? इस रिपोर्ट में जानें..
नई दिल्ली: 1941-1945 के युद्ध में सोवियत की जीत की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर रूस इस वर्ष भव्य 'विक्टरी डे' का आयोजन करने जा रहा है. इसके लिए फाइनल रिहर्सल कर लिया गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस बार 'विक्टरी डे' की पूरे विश्व में विशेष चर्चा हो रही है.
विक्ट्री डे परेड के लिए रूस की क्या हैं तैयारियां?
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को ड्रेस रिहर्सल में लगभग 11,000 लोगों, 131 प्रकार के हथियारों और सैन्य उपकरणों के साथ-साथ 77 हवाई जहाजों और हेलीकॉप्टरों ने परेड में हिस्सा लिया. मॉस्को ने इस साल की परेड के लिए 28 अप्रैल और 4 मई को रात के समय दो रिहर्सल किए थे.
रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने पिछले सप्ताह कहा था कि कुल मिलाकर, 28 रूसी शहरों में सोमवार को सैन्य परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 65,000 लोग, लगभग 2,400 प्रकार के हथियार और सैन्य उपकरण के साथ-साथ 460 से अधिक विमान शामिल होंगे.
'Z' FORMATION में उड़ान भरकर किया प्रदर्शन
9 मई को होने वाले रूस के विक्ट्री डे परेड के लिए वायु सेना ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. रूसी वायु सेना के विमानों ने 'Z' FORMATION में उड़ान भरकर अपनी सैनिक क्षमता का प्रदर्शन किया. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी पर रूसी सेना के जीत के जश्न को मनाने के लिए विक्ट्री डे परेड का आयोजन किया जाता है.
रूसी वायु सेना के विमानों ने जब मॉस्को के रेड स्क्वायर पर 'Z' FORMATION में उडान भरी तो सुगबुगाहट तेज हो गई. दरअसल ये विमान 77वें मॉस्को विक्टरी डे परेड का अभ्यास कर रहे थे. वायु सेना का ये 'जेड' सिंबल रूस के यूक्रेन में अपने "विशेष सैन्य अभियान" से जुड़ा हुआ है जिसे कीव और पश्चिम देश एक आक्रामक कार्रवाई मानते हैं.
क्या है 'Z' FORMATION और सेना का कनेक्शन?
'जेड' अक्षर की बात करें तो शुरू में इसे सैनिक वाहन पर बने देखा गया था, लेकिन अब इसे रूस में हर तरफ देखा जा सकता है. सरकारी इमारतों, रूसी कारों और सोशल मीडिया पर रूस के आक्रमण के समर्थन की 'जेड' अक्षर पहचान बन गई है, विक्ट्री डे परेड के लिए वायु सेना के ये विमान रोजाना अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान विमान अलग-अलग करतब दिखाते हैं.
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी पर रूसी सेना के जीत के जश्न को मनाने के लिए विक्ट्री डे परेड का आयोजन किया जाता है. रूसी रक्षा मंत्रालय इस परेड का आयोजन हर साल करता है. इस दौरान रूस की सैन्य ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन भी किया जाता है. इस परेड में रूस के सभी आधुनिक हथियार दिखाई देंगे साथ ही इसमें रूसी सैनिक, टैंक, तोप, मिसाइलें, गाड़ियां और ड्रोन भी हिस्सा लेते हैं.
इसे भी पढ़ें- यूक्रेन में 9 मई को रूस मचाने वाला है सबसे बड़ी तबाही! जानिए क्या है इसके पीछे का कारण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.