रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, ऊंची इमारतों पर ड्रोन हमला, देखें VIDEO
रूस के कजान शहर में ड्रोन हमला हुआ है. यह अमेरिका पर हुए 9/11 हमले की तरह ही है. कजान में तीन हाई राइज इमारतों पर ड्रोन हमला हुआ. हमले में नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं ड्रोन हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वीडियो में हाई राइज इमारत में टकराता ड्रोन नजर आ रहा है.
नई दिल्लीः रूस के कजान शहर में ड्रोन हमला हुआ है. यह अमेरिका पर हुए 9/11 हमले की तरह ही है. कजान में तीन हाई राइज इमारतों पर ड्रोन हमला हुआ. हमले में नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं ड्रोन हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वीडियो में हाई राइज इमारत में टकराता ड्रोन नजर आ रहा है.
अभी नुकसान की जानकारी नहीं
कजान रूस की राजधानी मास्को से करीब 720 किमी दूर स्थित है. कजान रूस के तातारस्तान प्रांत की राजधानी है. यहां हुए ड्रोन हमले के बाद इमारतों में मौजूद लोगों को तुरंत रेस्क्यू किया गया. फिलहाल अभी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आ सकी है. रूस की न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, 8 ड्रोन हमले हुए हैं.
यूक्रेन की ओर से हमले का दावा
वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, ये ड्रोन हमला यूक्रेन की ओर से किया गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने कजान के ऊपर यूक्रेनी ड्रोन को तबाह किया. कजान के मेयर ऑफिस के हवाले से रूसी मीडिया एजेंसी स्पुतनिक ने बताया कि ड्रोन हमले के चलते सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की में घरों में आग लग गई. जिन इमारतों में आग लगी है वहां तुरंत मदद मुहैया कराई जा रही है.
युद्ध रोकने के लिए तैयार हैं पुतिन
बता दें कि दो दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए तैयार हैं. इसके लिए वह डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के लिए भी तैयार है. हालांकि पुतिन ने कहा कि उन दोनों के बीच 4 साल से कोई बात नहीं हुई है लेकिन अगर ट्रंप चाहें तो वह मिलने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़िएः President Putin: पुतिन से पत्रकार ने पूछ डाला ऐसा सवाल, चंद सेकंडों तक गला साफ करते रहे रूसी राष्ट्रपति!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.