Russia Ukraine War: यूक्रेन के बूचा शहर में हुए महिलाओं के साथ कथित रेप और नरसंहार के बाद दुनियाभर में रूस की सैनिकों की जमकर किरकिरी हो रही है. इस घटना के बाद अमेरिका और उसके मित्र देश रूस पर सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं. इस बीच आई एक रिपोर्ट ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेली मेल की वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यूक्रेन की महिलाएं रूसी सैनिकों के तांडव से बचने के लिए अपने आप को बदसूरत बना रही हैं. यूक्रेनी महिलाएं बदसूरत दिखने के लिए अजीब ढंग से अपने बाल कटवा रही हैं.


बच्चियों के साथ बलात्कार का मामला


यह मामला तब सामने आया जब कीव के आसपास के इलाके में रूसी सैनिकों ने दो बच्चियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी सैनिकों ने 15 और 16 साल की दो किशोर बहनों के साथ कथित बलात्कार किया. यूक्रेन के एक उप-महापौर ने दावा किया कि पुतिन की सेना ने करीब एक महीने से इलाके पर कब्जा जमाया हुआ है और अलग-अलग गतिविधियों और आपराधिक कृत्य को अंजाम दे रही है.


वहीं, इन सबके बीच रूस ने बूचा कांड को नरसंहार मानने से इंकार कर दिया है. रूस के विदेश मंत्री ने इसे चाल करार देते हुए कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, जिससे कि शांति वार्ता को प्रभावित किया जाए.


बूचा पर था रूसी सैनिकों का कब्जा


बता दें कि रूसी सैनिकों ने कीव के उत्तर-पश्चिम में 37 किमी दूर बसे बूचा शहर पर 24 फरवरी के कब्जा जमा लिया था. पिछले हफ्ते जब रूसी सैनिक यहां से निकले तो इमारतों में भारी संख्या में लाश मिली. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लाशों को अमानवीय तरीके से दफन कर दिया गया है. बूचा की घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रूसी सेना की ओर से 300 से अधिक लोगों को मार दिया गया है.


ये भी पढ़ें- राजपक्षे के परिवारवाद से बर्बाद श्रीलंका, सरकार में बड़े पदों पर बैठे थे परिवार के 40 सदस्य


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.