छोटी इलेक्ट्रिक कार आ गई है आपके लिए
बाज़ार में होंडा की छोटी इलेक्ट्रिक कार लांच हुई है जिसकी स्पीड रेंज दो सौ किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की है..
नई दिल्ली. काफी समय से इसका इंतजार हो रहा था और अब होन्डा कम्पनी ने दी है ये गुड न्यूज़. ये पहली छोटी ऑल-इलेक्ट्रिक अर्बन कार है होंडा कम्पनी की. जब इसकी चार्जिंग फुल हो जाती है तो ये कार 220 किलोमीटर से ज्यादा की स्पीड से चल सकती है.
आठ सेकंड्स में सौ किलोमीटर की रफ्तार
रफ्तार के मामले में लाजवाब है होन्डा की ये छोटी आल-इलेक्ट्रिक अर्बन कार. ये कार एक्सलरेटर देने के केवल 8.3 सेकंड्स में 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ना शुरू कर देती है. होन्डा कम्पनी अपनी इस छोटी बिजली कार की शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस की ग्यारंटी देते हुए गर्व महसूस करती है.
नाम है होंडा ई
होंडा ई नाम है होंडा कम्पनी की बिजली वाली इस छोटी कार का. होंडा ई जापान में बनी छोटी कारों में सबसे अधिक लोकप्रिय हो रही है. होन्डा मोटर्स ने दावा किया है कि उनकी इस प्रथम इलेक्ट्रिक कार का परफॉर्मेंस जोरदार है और इसका कम्फर्ट लेवल तथा इसमें इस्तेमाल की गई अत्याधुनिक तकनीक बेमिसाल है.
फुल चार्ज पर पकड़ती है 200 की स्पीड
ये खासियत होंडा ई को छोटी कारों की रेंज में बेजोड़ बना देती है. आप इसे फुल चार्ज कर दें तो इसकी स्पीड 200 किलोमीटर प्रति किलोमीटर से ज्यादा की जा सकती है. एक बार फुल चार्ज होने पर होंडा ई करीब सवा दो सौ किलोमीटर चलती है. इसके रंगों में भी होंडा कम्पनी ने विविधता दी है. आप अपना मनपसंद रंग इसके प्लैटिनम वाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, चार्ज येलो, क्रिस्टल ब्लू मैटेलिक और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल -इन 5 कलर ऑप्शंस में से चुन सकते हैं.
कीमत शौक़ीन लोगों वाली है
इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत लगभग तेईस लाख रुपये है जबकि दूसरा मॉडल होन्डा ई एडवांस वेरिएंट का शुरूआती दाम है करीब साढ़े पच्चीस लाख रुपये.