तो क्या सचमुच अमेरिका ने अफगानिस्तान से हटकर की बड़ी गलती?
अफगानिस्तान पर तालिबान की पकड़ बढ़ती जा रही है. इसी बीच ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस का एक बयान सामने आया है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान की पकड़ बढ़ती जा रही है. इसी बीच ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, 'अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का अमेरिका का फैसला एक गलती है, जिसने तालिबान को देश में एक गति प्रदान की है'.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को इंटरव्यू देते हुए वालेस ने कहा कि, 'पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन द्वारा दोहा, कतर में वापसी समझौता एक बेकार सौदा था'. वालेस ने कहा, हम सभी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में शायद इसका परिणाम भुगतेंगे'.
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं सार्वजनिक रूप से इसके बारे में बहुत स्पष्ट हूं और जब अमेरिकी फैसलों की बात आती है तो यह काफी दुर्लभ बात है, लेकिन रणनीतिक रूप से यह बहुत सारी समस्याएं पैदा करता है. एक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के रूप में आज हम जो देख रहे हैं वह बहुम मुश्किल परिस्थिति है'.
रक्षा सचिव ने कहा, 'बेशक मैं चिंतित हूं, इसलिए मुझे लगा कि यह निर्णय लेने का सही समय नहीं है क्योंकि अल कायदा वापस आ जाएगा और निश्चित रूप से वह उस प्रकार के बीडिंग ग्राउंड को पसंद करेगा'. देश से ब्रिटिश सैनिकों की वापसी के बारे में बात करते हुए वालेस ने कहा कि, 'ब्रिटेन के पास अपनी सेना को बाहर निकालने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को वहां एक साथ काम करना था'.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में भारतीयों को कोई खतरा नहीं, कितना भरोसे लायक है तालिबान?
इसके अलावा रक्षा सचिव ने इस बात की भी पुष्टि की, कि ब्रिटिश नागरिकों और दुभाषियों को देश छोड़ने में मदद करने के लिए ब्रिटेन अफगानिस्तान में 600 सैनिकों को तैनात करेगा. अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि वह दूतावास के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए काबुल हवाई अड्डे पर हजारों सैनिकों को तैनात करेगा.
ये भी पढ़ें- Afghanistan: तालिबान के हमलों के बीच राष्ट्रपति गनी ने देश को किया संबोधित, जानिए बड़ी बातें
बता दें कि 1 मई से शुरू हो रहे अमेरिकी नेतृत्व वाले सैनिकों की वापसी के बाद से युद्धग्रस्त देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. तालिबान का दावा है कि उसने अब तक 10 से अधिक प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.