Afghanistan: तालिबान के हमलों के बीच राष्ट्रपति गनी ने देश को किया संबोधित, जानिए बड़ी बातें

राष्ट्रपति ने कहा कि वह 20 वर्षों की उपलब्धि को बेकार नहीं जाने देंगे और कहा कि तालिबान के हमले के बीच ‘परामर्श’ जारी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 14, 2021, 03:26 PM IST
  • कई इलाकों पर तालिबानियों का कब्जा
  • जानिए हमले की बड़ी बातें
Afghanistan: तालिबान के हमलों के बीच राष्ट्रपति गनी ने देश को किया संबोधित, जानिए बड़ी बातें

काबुलः अफगानिस्तान में जारी हिंसा के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने टेलीविजन के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया. हाल के दिनों में तालिबान द्वारा प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा जमाए जाने के बाद से यह उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी है.

कई इलाकों पर तालिबान का कब्जा
गनी की अंतिम सार्वजनिक उपस्थिति बुधवार को उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में थी, जहां विद्रोहियों ने शनिवार तड़के चौतरफा हमला किया. तालिबान ने उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया है, और अब वे राजधानी काबुल से सिर्फ 11 किलोमीटर दक्षिण में सरकारी बलों से जंग कर रहे हैं.

तालिबान के आक्रमण में तेजी तब आई है जब तीन हफ्ते से भी कम समय में अमेरिका देश में चले 20 वर्षों के युद्ध के बाद अपनी अंतिम सैन्य टुकड़ी को वापस बुलाने वाला है. गनी और पश्चिमी देशों द्वारा समर्थित सरकार में अन्य शीर्ष अधिकारी चरमपंथियों द्वारा हाल में किए गए कब्जे पर चुप्पी साध रहे हैं.

गनी ने अपने संबोधन में क्या कहा
हालांकि, आज के संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि वह 20 वर्षों की उपलब्धि को बेकार नहीं जाने देंगे और कहा कि तालिबान के हमले के बीच ‘परामर्श’ जारी है. हम अपने देशवासियों के हितों के लिए खड़े हैं और उनका साथ देते रहेगे.

इधर, तालिबान आतंकवादियों ने ताखर प्रांत में अफगान सरकार के अंतिम गढ़ वारसाज जिले पर कब्जा कर लिया है और देश के उत्तरी क्षेत्र में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, कि वारसाज जिले में तैनात सुरक्षा बलों को पीछे हटना पड़ा है, क्योंकि शुक्रवार शाम को तालिबान लड़ाकों ने यहां पर अपना कब्जा स्थापित कर लिया है. सुरक्षा बलों से पीछे हटते हुए पंजशीर प्रांत तक खिसकने पर मजबूर होना पड़ा है.

अफगान सरकार ने हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. वारसाज जिले पर कब्जा करने के साथ ही तालिबान ने उत्तरी ताखर प्रांत पर अपनी पकड़ पूरी तरह से मजबूत कर ली है.

इसके अलावा, सशस्त्र समूह, जिसने पिछले नौ दिनों में 17 प्रांतों पर कब्जा कर लिया है, अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांतों में अपनी पकड़ पूरी करने के लिए बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ और फराह प्रांत के मैमाना पर कब्जा करने के लिए लड़ रहा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़