नई दिल्लीः South Korea Plane Crash Video: दक्षिण कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रहा विमान क्रैश हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 181 लोग सवार थे जिनमें से 62 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जेजू एयर का विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर एक बाड़े से टकरा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



आग पर काबू पा लिया गया है


आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि दक्षिणी दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर रविवार को एक विमान के लैंडिंग गियर में खराबी के बाद आग लग गई. कार्यालय ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव अधिकारी दक्षिण कोरियाई शहर मुआन में हवाई अड्डे पर यात्रियों को विमान से निकालने की कोशिश कर रहे हैं.


आग की लपटों में घिरा विमान


योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि जेजू एयर फ्लाइट का विमान रनवे से फिसल गया और बाड़ से टकरा गया. इसमें कहा गया कि विमान बैंकॉक से लौट रहा था. स्थानीय टीवी स्टेशनों ने फ़ुटेज प्रसारित किया जिसमें आग की लपटों से घिरे विमान से काले धुएं के मोटे गुबार निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.


175 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे सवार


रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान दुर्घटना भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह 5.37 बजे हुई. वहीं लोकल टाइम के अनुसार सुबह 9.07 बजे साउथ वेस्ट कोस्टल पर विमान हादसा हुआ. विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार होने की रिपोर्ट्स सामने आ रही है.


यह भी पढ़िएः 'ओछी सोच...', मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भड़के जेपी नड्डा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.