सूर्य का 'डेड स्पॉट' हुआ जीवित, 14 अप्रैल को धरती से टकराएगी प्लाज्मा बॉल

स्पेसवेदर डॉट कॉम के मुताबिक सूर्य के इस डेड स्पाट के जीवित होने से हमारे इस तारे पर उथलपुथल शुरू हुई है और उसकी कोर से कोरोनल मास इजेक्शन हुआ है, जिससे प्लाज्मा बॉल निकली है जो 14 अप्रैल को हमारी पृथ्वी से टकराएगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 13, 2022, 10:03 AM IST
  • नॉर्थ पोल के वायुमंडल में ज्यादा संख्या में नॉर्दन लाइट बनेंगे
  • यह सैटेलाइट और पावर ग्रिड को प्रभावित कर सकती है
सूर्य का 'डेड स्पॉट' हुआ जीवित, 14 अप्रैल को धरती से टकराएगी प्लाज्मा बॉल

वाशिंगटन: अंतरिक्ष रहस्यों का अनंत भंडार है, जहां आश्चर्यजनक घटनाएं हर रोज घटित होती है. ऐसी एक घटना घटी और सूर्य का मृत पड़ा एक धब्बा (डेड सन स्पाट) महीनों बाद जीवित हो गया है. इस जिंदा हुए धब्बे का नाम AR2987 है. बताया जा रहा है कि इस प्लाज्मा बॉल के साथ ढेर सारा रेडिएशन धरती की ओर आ रहा है. 

सूर्य पर शुरू हुई उथलपुथल
स्पेसवेदर डॉट कॉम के मुताबिक सूर्य के इस डेड स्पाट के जीवित होने से हमारे इस तारे पर उथलपुथल शुरू हुई है और उसकी कोर से कोरोनल मास इजेक्शन हुआ है, जिससे प्लाज्मा बॉल निकली है जो 14 अप्रैल को हमारी पृथ्वी से टकराएगी. 

क्या होगा धरती पर असर
वैज्ञानिकों के मुताबिक सूर्य से निकले इस रेडिएशन के कारण नॉर्थ पोल के ऊपरी वायुमंडल में ज्यादा संख्या में नॉर्दन लाइट बनेंगे. यह सैटेलाइट और पावर ग्रिड को प्रभावित कर सकती है. 

क्या है सनस्पॉट/सौर चक्र
सनस्पॉट अंधेरे क्षेत्र हैं जो सौर आंतरिकसे आगे बढ़ने वाले तीव्र चुंबकीय प्रवाह के परिणामस्वरूप सूर्य के प्रकाश क्षेत्र में स्पष्ट हो जाते हैं. सूर्य के ऊपरी फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर में इस चुंबकीय प्रवाह के साथ ये क्षेत्र गर्म हो जाते हैं, और आमतौर पर प्लेज के रूप में दिखाई देते हैं - जिसे अक्सर सक्रिय क्षेत्र कहा जाता है.

इससे आते हैं सौर तूफान
सनस्पॉट समूहों से जुड़े सक्रिय क्षेत्रों के चुंबकीय क्षेत्र संरेखण में तेजी से परिवर्तन महत्वपूर्ण अंतरिक्ष मौसम की घटनाओं के कारण बनते हैं. जैसे ये सौर फ्लेयर्स, सीएमई, विकिरण तूफान और रेडियो फटने के सबसे संभावित स्रोत हैं.

धरती जितने विशाल सनस्पॉट
सनस्पॉट विभिन्न प्रकार के आकार और रूपों में दिखाई देते हैं. एक सनस्पॉट का सबसे गहरा क्षेत्र (जिसे सबसे पहले देखा जा सकता है) को umbrae कहा जाता है. जैसे-जैसे सनस्पॉट परिपक्व होता है (अधिक तीव्र हो जाता है), एक कम अंधेरा, अच्छी तरह से परिभाषित तंतु जैसी संरचना का बाहरी क्षेत्र गर्भ के चारों ओर विकसित होता है - जिसे पेनम्ब्रा कहा जाता है. सबसे बड़े सनस्पॉट समूह सूर्य की सतह के बड़े हिस्से को कवर कर सकते हैं और पृथ्वी के आकार के कई गुना हो सकते हैं.

ये भी पढ़िए- Russia-Ukraine War: बूचा पर कौन झूठा कौन सच्चा? पुतिन ने जेलेंस्की को फिर दी ये बड़ी धमकी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़