नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर चीन और अमेरिका में ठन गई है. दोनों देशों में नौबत युद्ध की दिखने लगी है. इसी से जुड़ी साउथ चाइना सी से बड़ी खबर सामने आई है. चीन की सेना पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी का दावा है कि उसने अमेरिका के वॉरशिप को साउथ चाइना सी से खदेड़ दिया है. उधर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप एक दिन पहले ही चीन पर बरस चुके हैं. तो सवाल उठता है कि क्या एक वायरस कराएगा चीन और अमेरिका में महायुद्ध? 


कोरोना वायरस से अमेरिका-चीन में ठन गई?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ चाइना सी से बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसे आपको विस्तार से बताएंगे उससे पहले चीन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के गुस्सा को याद दिलाते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में एक बार फिर चीन के ख़िलाफ़ अपनी भड़ास जमकर निकाली.


चीन पर फिर भड़का अमेरिका


डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था, "ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप उन्हें जवाबदेह बना सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि हम बहुत गंभीर जांच कर रहे हैं और हम चीन से ख़ुश नहीं हैं." ट्रंप की नाराज़गी इतने पर ही नहीं रुकी. इसके आगे उन्होंने चीन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वुहान से ही इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता था, मगर चीन ने ऐसा नहीं किया. 


अमेरिका-चीन में एक वायरस कराएगा महायुद्ध?


ऐसे में सवाल उठता है कि चीन पर ट्रंप की बढ़ती नाराज़गी का मतलब क्या निकाला जाए? क्या चीन पर अमेरिकी जांच के नतीजे सामने आने के बाद दोनों देशों में युद्ध मुमकिन है? क्या कोरोना वायरस कराएगा अमेरिका और चीन के बीच सबसे बड़ी जंग?


आपको इस बात के संकेत अमेरिका से कई हज़ार मील दूर साउथ चाइना सी के ताजा हालात से मिल सकते हैं. साउथ चाइना सी से बड़ी खबर आई है. चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी का दावा है कि उसने दक्षिण चीन सागर में एक अमेरिकी युद्धपोत को ट्रैक करने के बाद अपने विमान और जहाजों के जरिये बाहर का रास्ता दिखा दिया.


साउथ चाइना सी बनेगा महायुद्ध का मैदान?


चीन का दावा है कि साउथ चाइना सी में दिखा अमेरिकी वॉरशिप guided-missile destroyer USS Barry था. जिसे साउथ चाइना सी में Paracel Island के पास देखा गया था. अब चीन की पीएलए का दावा है कि ये वॉरशिप बिना इजाजत सीमा में दाखिल हुआ था.


अब तक अमेरिका की तरफ से चीन के इस गंभीर आरोप पर कोई सफाई या जवाब सामने नहीं आया है. लेकिन, आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले हाल ही में अमेरिका का USA BUNKER HILL WARSHIP दक्षिण चीन सागर के विवादित मलेशियाई जल क्षेत्र में दाखिल हो गया था. जिसके बेहद करीब ऑस्ट्रेलिया के युद्धपोत भी चक्कर काट रहे थे.


अमेरिका या चीन, कौन ज्यादा ताकतवर?


आपको यहां ये भी जानना जरूरी हो जाता है कि अगर चीन और अमेरिका के बीच जंग छिड़ी तो क्या होगा? अमेरिका और चीन में युद्ध के हालात बन सकते हैं. इसीलिए दोनों देशों की सैन्य ताकत को जानना समझना जरूरी है.


सबसे पहले रैंक की बात करें तो अमेरिका पहले नंबर पर है जबकि चीन तीसरे नंबर पर है. सैनिकों की बात करें तो अमेरिका के पास 14 लाख सैनिक हैं
जबकि चीन के पास 21 लाख 83 हज़ार सैनिक हैं. यानी यहां पर चीन अमेरिका से आगे है. अमेरिका के पास कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 2085 और चीन के पास इसकी संख्या 1232 है. अमेरिका के पास अटैक हेलिकॉप्टर 967 और चीन के पास 281 अटैक हेलिकॉप्टर, अमेरिका के पास टैंक 6289 जबकि चीन के पास 3500, अमेरिका के पास हैं 715 जबकि चीन के पास 371 जंगी जहाज़ हैं. और परमाणु बमों की बात करें तो अमेरिका के पास 6185 जबकि चीन के पास सिर्फ 290 परमाणु बम मौजूद हैं. 


यानी चीन हर हथियार में अमेरिका से बहुत पीछे है. तो क्या यही वजह है कि चीन ने अमेरिका को बर्बाद करने के लिए कोरोना वायरस को हथियार बनाया? चीन पर ये गंभीर आरोप अमेरिका के कई विशेषज्ञ लगातार लगा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: "मैंने दिल से कहा ढूंढ लाना खुशी, नासमझ लाया गम तो ये गम ही सही..."


उधर चीन ने कोरोना संकट के बाद भी साउथ चाइना सी में अपनी गतिविधियां कम नहीं कीं. साउथ चाइना सी से पीएलए की मिलिट्री एक्सरसाइज़ जारी है. तो सवाल ये उठता है कि क्या कोरोना पर तबाही झेल रहा अमेरिका साउथ चाइना सी में चीन को सबक सिखाएगा? क्या साउथ चाइना सी में अमेरिका और चीन के बीच होगी सबसे बड़ी जंग?


इसे भी पढ़ें: एक और भारतीय कंपनी द्वारा कोरोना का टीका बना लेने का दावा


इसे भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार की चुनावी नैया भी डुबो सकता है कोरोना!