नई दिल्ली: दुनिया की आबादी 15 नवंबर यानी आज 8 अरब होने वाली है. United Nations की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. संयुक्त राष्ट्र संघ इसे मानव विकास में एक मील के पत्थर के तौर पर देखता है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि साल 2023 तक भारत जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले साल भारत बन जाएगा सबसे बड़ा देश


संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुमान के मुताबिक साल 2030 तक दुनिया की आबादी 8.5 अरब पहुंच जाएगी. वहीं साल 2050 तक दुनिया की आबादी 9.7 अरब और साल 2100 तक 10.4 अरब होने का अनुमान है. इसके अलावा UN की गणना के अनुसार साल 2023 तक भारत जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल चीन की आबादी 1.44 अरब है वहीं भारत की आबादी 1.39 अरब है. 


जनसंख्या बढ़ने की रफ्तार हुई धीमी


UN की रिपोर्ट में यह बात भी निकल कर सामने आई है कि 1950 के बाद पहली बार जनसंख्या बढ़ने की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है. साल 2020 में जनसंख्या बढ़ोतरी की दर 1 फीसदी से भी कम रही है. 


गरीब देशों में तेजी से बढ़ रही आबादी


संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में ये बात निकल कर आई है कि गरीब देशों में जनसंख्या के बढ़ने की दर ज्यादा रही है. इसमें ज्यादातर देश अफ्रीका के हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक वैश्विक तापमान में हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए पेरिस समझौते के उद्देश्यों को पूरा करना जरूरी है. इसमें सतत विकास लक्ष्य के लक्ष्य और उत्पादन के साथ ही खपत में संतुलन बनाना जरूरी है. जनसंख्या वृद्धि की दर में कमी आने से पर्यावरण को तेजी से पहुंच रहे नुकसान को कम करने में भी सहायता मिल सकती है.


यह भी पढ़ें: G-20 Summit में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी, गलवान घाटी संघर्ष के बाद पहली बार होगा चीनी प्रधानमंत्री से सामना


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.