वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-आ-लागो स्थित निवास पर व्हाइट हाउस के दस्तावेजों के जो 15 डिब्बे रखे गए थे उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी थी. देश के राष्ट्रीय अभिलेखागार और दस्तावेज प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहा है एजेंसी ने
एजेंसी ने कहा कि न्याय मंत्रालय को इस मामले से अवगत करा दिया गया है. निगरानी और सुधार पर प्रतिनिधि सभा की समिति को नौ फरवरी को लिखे गए एक पत्र के जवाब में राष्ट्रीय अभिलेखागार ने उन खबरों की पुष्टि की जिसमें कहा जा रहा था कि ट्रंप, जनवरी 2021 में पद छोड़ने के बाद अपने साथ सरकारी दस्तावेज फ्लोरिडा ले गए थे. प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने एक जांच शुरू की थी और राष्ट्रीय अभिलेखागार ने कथित तौर पर न्याय मंत्रालय से इस मामले को देखने को कहा है. इस बाबत न्याय मंत्रालय और संघीय जांच एजेंसी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. 


यह भी पढ़िए: यूक्रेन में हो रहे विस्फोट, निवासी भाग रहे, परेशान बाइडन ने पुतिन पर लगाए इल्जाम


मैलोनी, जो निरीक्षण और सुधार पर हाउस कमेटी की अध्यक्षता करते हैं, और अन्य सांसदों ने राष्ट्रीय अभिलेखागार और न्याय विभाग से जांच करने के लिए कहा है. ताकि जांच हो कि क्या ट्रम्प ने राष्ट्रपति रिकॉर्ड अधिनियम का उल्लंघन किया है. उस कानून में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को कार्यालय छोड़ने पर सभी आधिकारिक रिकॉर्ड को जमा करने की आवश्यकता होती है.


मैलोनी ने कहा, "इन नए खुलासे ने संघीय रिकॉर्ड कानूनों के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रमुख अवहेलना और हमारे ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर संभावित प्रभाव के बारे में मेरी चिंता को गहरा कर दिया."


ट्रम्प ने कहा कि बक्से की बरामदगी के बाद राष्ट्रीय अभिलेखागार के साथ "सहयोगी और सम्मानजनक चर्चा" हुई, और उन्होंने अपने कुछ रिकॉर्ड अपने पास रखने में किसी भी गलत काम से इनकार किया. ट्रम्प ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा, "इसे नियमित और 'कोई बड़ी बात नहीं' के रूप में देखा गया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.