कीव: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ‘यकीन’ है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने आने वाले वक्त में यूक्रेन पर आक्रमण करने का निर्णय लिया है. बाइडन ने कहा कि उनके पास ‘यह मानने के कारण हैं’ कि ‘आने वाले दिनों’ में ऐसा होगा और राजधानी कीव पर भी हमले होंगे.
25,000 निवासी भाग रहे हैं
युद्ध की आहट के बीच निवासियों में भी अफरातफरी मच गई है. एलपीआर आपात मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया की स्व-घोषित लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) के लगभग 25,000 निवासी डोनबास में हिंसा की वृद्धि के चलते भाग रहे हैं और पहले ही रूस की सीमा पार कर चुके हैं.
पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क में दो विस्फोट
पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क में एक बार फिर विस्फोट की खबर है. रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों विस्फोटों के बीच में 40 मिनट का अंतराल था. हालांकि इस विस्फोट में किसी तरह की हानि की कोई खबर नहीं है.
यह भी पढ़िए: आदिकाल के अपार्टमेंट: इस देश में मिले 8500 साल पुराने घर, काफी अलग थे तब के कमरे
प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दोहराई
इससे पहले अमेरिका लगातार यह कह रहा था कि वह पुख्ता तौर पर नहीं कह सकता कि पुतिन ने बड़े पैमाने पर आक्रमण करने का अंतिम निर्णय ले लिया है. बाइडन ने कहा कि आकलन बदला है. उन्होंने इस आकलन के लिए अमेरिका की ‘अहम खुफिया क्षमता’ का जिक्र किया और कहा, ‘‘ इस क्षण मुझे यकीन है कि उन्होंने निर्णय ले लिया है. हमारे पास यह मानने का कारण है.’’ बाइडन ने हमले की सूरत में रूस पर कड़े आर्थिक तथा राजनयिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दोहराई और अपने निर्णय पर फिर से विचार करने को कहा. उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी यह सुनिश्चित करने के लिए पहले से कहीं अधिक एकजुट हैं कि रूस को आक्रमण की कीमत चुकानी पड़ेगी.
कमला हैरिस ने नाटो की एकता का झंडा बुलंद किया
यूक्रेन को लेकर बढ़ते संकट के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को नाटो की एकता का झंडा बुलंद किया और रूस को चेतावनी दी कि यदि राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन पर हमला करते हैं तो अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी कठोर पाबंदियों के साथ जवाब देने के लिए तैयार हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.