ट्विटर वैरिफाइड अकाउंट के लिए हर महीने देने होंगे 1600 रुपये! छंटनी पर भी आया बड़ा बयान
ट्विटर सत्यापन के लिए प्रति माह 20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये चार्ज करने की योजना बना रहा है. वहीं ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने सोमवार को उन रिपोर्ट का खंडन किया कि 1 नवंबर से पहले उनकी कंपनी के कर्मचारियों की छंटनी की कोई योजना है.
सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर ने इसका इस्तेमाल करने वालों के सत्यापन के लिए प्रति माह 19.99 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये शुल्क लेने की योजना बनाई है. द वर्ज, के अनुसार कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा है कि वे समय सीमा के भीतर प्लेटफॉर्म पर भुगतान सत्यापन शुरू करें. साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि उनकी योजना को लागू करें या कंपनी छोड़ दें. एलन मस्क ने इस सुविधा को लॉन्च करने की समय सीमा सात नवंबर तक तय की है.
हाल ही में मस्क ने कहा था कि प्लेटफॉर्म का विस्तार कर इस पर लिखने के लिए 280 शब्दों की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो की लंबाई भी बढ़ाने पर विचार कर रही है.
अभी कितनी है फीस
गौरतलब है कि कंपनी की अतिरिक्त सुविधाओं को हासिल करने के लिए 4.99 डॉलर प्रति माह की ट्विटर ब्लू की वैकल्पिक सदस्यता, जो इसका इस्तेमाल करने वालों भी सत्यापित करती है, अब महंगी हो जाएगी. सत्यापित उपभोक्ताओं के पास ब्लू टिक चेकमार्क रखने के लिए मौजूदा योजना के तहत सदस्यता हासिल करने के लिए 90 दिन का समय होगा.
गौरतलब है कि, एक साल पहले ट्विटर ब्लू की सदस्यता हासिल करने वालों को कुछ प्रकाशकों के लेखों को बगैर विज्ञापनों के बिना पढ़ने समेत अन्य कई सुविधाएं प्रदान की गईं थीं. मस्क व्यवसाय के कुल राजस्व का आधा हिस्सा कवर करने के लिए ट्विटर की सदस्यता बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.
छंटनी से किया इनकार
एलन मस्क ने सोमवार को उन खबरों का खंडन किया कि 1 नवंबर से पहले उनकी कंपनी के कर्मचारियों की छंटनी की कोई योजना है. प्रोपब्लिका के डिप्टी मैनेजिंग एडिटर एरिक उमान्स्की के एक ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी की खबर गलत है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने सबसे पहले बताया था कि एलन मस्क 1 नवंबर से पहले कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मोरबी पुल त्रासदी: बड़ा खुलासा, कुछ युवकों ने पुल हिलाया, बताया भी, लेकिन कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.