बीस आतंकी संगठनों का खतरा सर पर लेकर आ रहे हैं डोनाल्ड ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रम्प भारत के साथ आतंक के खिलाफ जंग में बराबरी से खड़े हैं. लेकिन इसके अलावा भी ईरान, ईराक और अफगानिस्तान में अमरीका की जंगी दुश्मनी डोनाल्ड ट्रम्प पर अतिरिक्त खतरा बन कर मंडराती है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2020, 04:13 PM IST
    • बीस आतंकी संगठनों से खतरा हो सकता है डोनाल्ड ट्रम्प को
    • सिमी भी शामिल है इन 20 आतंकी संगठनों में
    • खतरा बने हुए बीस आतंकी संगठन
    • पाकी जैश और आईएसआई भी हैं खतरा
बीस आतंकी संगठनों का खतरा सर पर लेकर आ रहे हैं डोनाल्ड ट्रम्प

 

नई दिल्ली. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत आ रहे हैं और उनके साथ आ रहा है उन पर हमले का खतरा. खुफिया सूत्रों के अनुसार ट्रम्प पर बीस आतंकी संगठन हमला कर सकते हैं और पाकिस्तान की आईएसआई भी उनके खून की प्यासी है. ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति का भारत आगमन सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ी चुनौती रहेगा भारत के लिए भी और ट्रम्प के निजी सुरक्षा घेरे के लिए भी.  

 

सिमी भी शामिल है इन 20 आतंकी संगठनों में 

जो बीस आतंकी संगठन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए खतरा बन सकते हैं उनमें भारत का प्रमुख आतंकवादी संगठन इस्लामिक मूवमेंट इन इंडिया (सिमी) भी शामिल है. आगरा के आसपास के क्षेत्र में ट्रम्प को सबसे बड़ा खतरा सिमी के सदस्यों से ही है. अलीगढ़ सिमी की गतिविधियों का केंद्र है जहां के सिमी से जुड़े रहे 50 लोगों पर सरकार की नज़र है.

 

खतरा बने हुए बीस आतंकी संगठन 

डोनाल्ड ट्रम्प के लिए खतरा बने हुए बीस आतंकी संगठनों में प्रमुख रूप से अलकायदा, इस्लामिक स्टेट (आईएस) हिज्ब उल मुजाहिदीन अल इस्लामी (हूजी), लश्कर ए तोइबा, जैश ए मौहम्मद, हमास, इंडियन मुजाहिदीन, आदि हैं. 

 

पाकी जैश और आईएसआई भी हैं खतरा 

अमरीकी राष्ट्रपति के लिए भारत में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैशे मुहम्मद और बदनाम पाकि खुफिया एजंसी आईएसआई भी खतरा बनी हुई है. जैशे मुहम्मद ने तो ट्रंप के दौरे की खबर आते ही धमकी भी दे डाली थी. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी किसी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर सकती है. ये सभी ट्रम्प की सुरक्षा के लिए बने ब्लू प्रिंट में निशाने पर रखे गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था इन्हीं को ध्यान में रखकर तैनात की गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़