US Elections 2024: कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना लाखों लोगों की जिंदगी... ट्रंप का डेमोक्रेट पर तीखा हमला
US Elections 2024: ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में अपने कैंपेन के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्नीदवार और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर बोलते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो वह गारंटी देंगी की अमेरिका चीसरे विश्व युद्ध में शामिल होगा.
नई दिल्ली: US Elections 2024: अमेरिका में साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से हैं. वहीं वोटिंग को लेकर अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. इसको लेकर अब दोनों प्रमुख उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस लगातार एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर दोबारा विवादित टिप्पणी की है.
कमला पर साधा निशाना
ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में अपने कैंपेन के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्नीदवार और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर बोलते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो वह गारंटी देंगी की अमेरिका चीसरे विश्व युद्ध में शामिल होगा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे वैश्विक नेताओं से निपटने में असफल रहेंगी.
कमला को बताया असमर्थ
अपने कैंपने में ट्रंप ने कहा,' कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेलने समान होगा. वह हमें तीसरे विश्व युद्ध में डाल देंगी क्योंकि वह राष्ट्रपति के काम को करने के लिए बेहद असमर्थ हैं.' वहीं कमला हैरिस ने पेनसिल्वेनिया के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया में अपने चुनावी प्रचार के दौरान युवा मतदाताओं की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि युवा मतदाता बदलाव के लिए बेहद सही तरीके से बेचैन हैं और इस कैंपेन में काफी कुछ दांव पर है.
देश को छोटा दिखा रहे ट्रंप
कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कि वह उनके देश का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा,' यह ट्रंप की ओर से हमारे देश को छोटा दिखाने का एक और उदाहरण है.' हैरिस ने ट्रंप की टिप्पणी को अमेरिकी की वैश्विक छवि के लिए बेहद खतरनाक बताया. उन्होंने कहा,' ट्रंप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिनके पास एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. और वह इसका इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं? बाकी दुनिया को यह बताने के लिए कि अमेरिका किसी तरह से बेकार है? अमेरिका को इससे बेहतर की जरूरत है.'
ये भी पढ़ें- नोएडा में खरीदना चाहते हैं घर तो पढ़ लें ये नया रूल, रेजिस्ट्रेशन को लेकर दिशा-निर्देश जारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.