रूसी S-400 मिसाइल खरीद पर US ने Turkey पर की कार्रवाई, अब क्या करेंगे Erdogan

 अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने कहा कि रूसी S-400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने तुर्की (Turkey) पर प्रतिबंध लगाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि तुर्की ने नियमों को तोड़ा है

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 15, 2020, 10:45 AM IST
  • अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने कहा कि तुर्की ने नियमों को तोड़ा है
  • यूएस के इस कदम से आने वाले दिनों में तुर्की को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
  • EU भी तुर्की के खिलाफ कुछ और ठोस कदम उठा सकती है.
रूसी S-400 मिसाइल खरीद पर US ने Turkey पर की कार्रवाई, अब क्या करेंगे  Erdogan

नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से दुनियाभर में लगातार जहर उगल रहे तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. पहले तो उनपर EU (यूरोपीय यूनियन) ने सख्ती बरती और अब अमेरिका ने भी एर्दोगन के पर कतरने का रुख अपनाया है.

अमेरिका (America) ने तुर्की के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका ने तुर्की द्वारा रूसी मिसाइल प्रणाली खरीदने को लेकर यह कार्रवाई की है. तुर्की ने इस्लामिक आतंकवाद को गुरूर का मुद्दा बनाते हुए  फ्रांस (France) के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था. 

EU भी उठा सकता है ठोस कदम
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने कहा कि रूसी S-400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने तुर्की (Turkey) पर प्रतिबंध लगाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि तुर्की ने नियमों को तोड़ा है,

जिसकी वजह से हम प्रतिबंध लगाने को मजबूर हैं.  यूएस के इस कदम से आने वाले दिनों में तुर्की को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, यह संभावना भी है कि EU भी तुर्की के खिलाफ कुछ और ठोस कदम उठा सकती है. 

US ने उठाया यह कदम
अमेरिका ने इन प्रतिबंधों में मुख्य रूप से तुर्की की रक्षा खरीद एजेंसी प्रेजिडेंसी ऑफ डिफेंस को निशाना बनाया है. इस संस्था के कई अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस संस्था के जरिए ही तुर्की हथियारों की खरीद-फरोख्त और उसके विकास कार्यों की निगरानी करता है. ऐसे में अमेरिकी प्रतिबंधों से तुर्की की डिफेंस इंडस्ट्री को भारी नुकसान होने वाला है.

अमेरिकी विदेश मंत्री की घोषणा
प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, 'आज का ऐक्शन एक साफ संदेश देता है कि अमेरिका के सहयोगी पूरी तरह से The Countering America's Adversaries Through Sanctions Act (CAATSA) के सेक्शन 231 का पालन करेंगे. तुर्की एक मूल्यवान सहयोगी है और उसे समस्या का जल्द समाधान कर लेना चाहिए'

2019 में तुर्की ने की थी खरीद
अमेरिका तुर्की के एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदन को लेकर काफी समय से नाराज था. अमेरिका का कहना है कि तुर्की ने सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम खरीदकर नियम तोड़े हैं.

तुर्की ने रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद 2019 की गर्मियों में की थी. 

यह भी पढ़िएः Nuclear war: दुनिया पर मंडरा रहा है परमाणु हमले का खतरा

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

 

ट्रेंडिंग न्यूज़