रूस और चीन के साथ सैन्य अभ्यास पर अमेरिका बोला- भारत संप्रभु राष्ट्र, अपने फैसले खुद ले सकता है
अमेरिका ने रूस, भारत और चीन से जुड़े ताजा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यासों से जुड़े सवालों को खारिज करते हुए कहा कि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और वह अपने फैसले खुद कर सकता है. इस सैन्य अभ्यास की मेजबानी रूस ने की थी.
नई दिल्लीः अमेरिका ने रूस, भारत और चीन से जुड़े ताजा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यासों से जुड़े सवालों को खारिज करते हुए कहा कि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और वह अपने फैसले खुद कर सकता है. इस सैन्य अभ्यास की मेजबानी रूस ने की थी.
'भारत के साथ साझेदारी की करते हैं सराहना'
रूस और चीन के साथ वोस्तोक सैन्य अभ्यास में भारत की भागीदारी से जुड़े एक सवाल के जवाब में अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा, 'निश्चित रूप से क्षेत्र में भारत के साथ अपनी साझेदारी की हम सराहना करते हैं. जैसा कि आप जानते हैं, वह एक महत्वपूर्ण साझेदार है. हम उनके साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.'
राइडर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, 'भारत एक संप्रभु राष्ट्र है. उसे किसके साथ सैन्य अभ्यास करना है, इसका फैसला वह खुद ले सकता है.'
1 से 7 सितंबर के बीच हुआ था सैन्य अभ्यास
यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में विभिन्न स्थानों पर एक से सात सितंबर के बीच वोस्तोक सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया था. इसमें भारत और चीन सहित कई देशों ने हिस्सा लिया था.
वोस्तोक 2022 अभ्यास में 50 हजार से ज्यादा सैनिक हुए थे शामिल
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, वोस्तोक 2022 अभ्यास में 50,000 से अधिक सैनिक और 140 विमान और 60 युद्धपोत समेत 5,000 से अधिक हथियार इकाइयां शामिल थीं. इस सैन्य अभ्यास में चीन, भारत, लाओस, मंगोलिया, निकारागुआ, सीरिया और कई पूर्व सोवियत देशों के सैनिक शामिल हुए.
'द्विपक्षीय संबंधों को और करेंगे मजबूत'
राइडर ने कहा, 'भारत के साथ हमारी बहुत करीबी साझेदारी और संबंध हैं, खासकर रक्षा क्षेत्र में. हम निश्चित रूप से भारत के साथ काम करना जारी रखेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेंगे.'
यह भी पढ़िएः ममता बनर्जी के मंत्री बोले- TMC के एक समर्थक पर हमला होगा तो दो भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा जाएगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.