.नई दिल्ली.  अमरीकी राष्ट्रपति को उनके देश में चीन के खिलाफ जम कर समर्थन मिल रहा है. दुनिया में सबसे पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने ही कोरोना को लेकर चीन के खिलाफ मोर्चा खोला था. अब हालांकि उनको चीन के खिलाफ दुनिया के दूसरे देशों का समर्थन मिल रहा है लेकिन जो महत्व अपने घर के समर्थन का होता है वह हौसला चौगुना बढ़ा देता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


14 अमरीकी राज्यों ने कहा बदला चाहिये 


अमेरिका कोरोना संकट से बुरी तरह घिरा हुआ है. इस समय जितना गुस्सा अमेरिका की सरकार का चीन पर है उससे ज्यादा नफरत अमरीकियों में चीन के लिये है. ऐसे में जब अमेरिका की सीनेट ने डोनाल्ड ट्रम्प को चीन के खिलाफ सजा तय करने का अधिकार दे दिया है. ऐसे में अमेरिका के 14 राज्यों के एटार्नी जनरल्स ने ट्रंप का समर्थन करते हुए उनसे कहा- कोरोना से तबाही के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराइए. 


सीनेटर जनरलों ने पत्र लिखा राष्ट्रपति को


अमेरिका के इन 14 राज्यों के रिपब्लिकन अटॉर्नी जनरलों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चीन के खिलाफ कदम उठाने की अपील की. इस उद्देश्य से इन अटार्नी जनरलों ने राष्ट्रपति को बाकायदा पत्र लिख कर   कहा कि राष्ट्रपति इस वैश्विक महामारी फैलने के कारण हुए नुकसान के लिए अमरीकी राज्यों और संघ का साथ लेकर चीन पर जिम्मेदारी तय करें.



 


देश के जानो-माल के नुकसान के लिये चीन का विरोध


14 अमरीकी राज्यों से प्राप्त हुए इन पत्रों में राष्ट्रपति के लिये लिखा गया है कि - कोरोना महामारी फैलने से हमारे राज्यों को बहुत नुकसान पहुंचा है. इस वायरस के कारण हमारे बहुत से नागरिक मारे गये हैं और बहुत से पीड़ित हुए हैं. देश की अर्थव्यवस्था के दरवाजे बंद हो गये हैं. देश के बड़े और छोटे कारोबार इतनी बुरी तरह पीड़ित हुए हैं कि शायद उनमें से कई दुबारा खुल भी नहीं पाएंगे.


ये भी पढ़ें. जिनको नहीं है कोरोना उनको किया जायेगा संक्रमित