जिनको नहीं है कोरोना उनको किया जायेगा संक्रमित

ये बहुत खतरनाक प्रक्रिया है और इसमें जान भी जा सकती है किन्तु कोरोना वायरस की दवा बनाने की तमाम कोशिशों में एक कोशिश ये भी है. इसमें पूरे खतरे के बावजूद स्वस्थ लोगों को किया जाएगा कोरोना संक्रमित ताकि संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सके..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 15, 2020, 06:17 AM IST
    • कोरोना की दवा बनाने के लिये स्वस्थ लोग होंगे संक्रमित
    • अभी तक इसे विवादित ट्रायल माना जा रहा था
    • डब्ल्यूएचओ ने दी दवा को स्वीकृति
    • वालंटियर्स की सेवा ली जायेगी
    • ये है नौजवानों का चैलेन्ज ट्रायल
जिनको नहीं है कोरोना उनको किया जायेगा संक्रमित

नई दिल्ली.  कोरोना वायरस की दवा बनाने की दिशा में ये अपने-आप में एक हैरान  करने वाली कोशिश है.  इसमें उन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित किया जायेगा जिनको संक्रमण नहीं है फिर उन लोगों की मदद से की जायेगी कोरोना के उपचार की दवा. लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि कोरोना दवा निर्माण की इस प्रक्रिया को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

 

इसे माना जा रहा है विवादित ट्रायल

इस विवादित ट्रायल पर काफी लंबे समय से डॉक्टरों की दुनिया में बहुत बहस होती रही है. लेकिन अब जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस विवादित ट्रायल को अपना समर्थन प्रदान कर दिया है तो इस दवा से उम्मीद लगाने की वजह पैदा हो गई है और अब इसे विवादित ट्रायल नहीं माना जा रहा है.

वालंटियर्स की सेवा ली जायेगी

इस प्रक्रिया में तमाम वालंटियर्स की आवश्यकता हुई है. इन वालंटियर्स का पूरी तरह स्वस्थ होना आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ होने के बाद ही इनको संक्रमित करके अस्वस्थ किया जायेगा. वॉलंटियर करने वाले लोगों को पहले ही सावधान करने के बाद ही उनकी इस प्रक्रिया में भागीदारी की स्वीकृति ली जायेगी कि इस प्रक्रिया के दौरान उनके गंभीर रूप से बीमार पड़ने का खतरा भी बना रहेगा.

 

ये है नौजवानों का चैलेन्ज ट्रायल

विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि स्वस्थ वालंटियर्स को कोरोना संक्रमित कराने से कोरोना की वैक्सीन तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी औऱ इसी कारण संगठन द्वारा इसे नैतिक रूप से भी उचित मान लिया गया है. इस चैलेन्ज ट्रायल में सिर्फ अठारह से तीस साल के नवयुवकों को ही शामिल किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें. तानाशाह किम जोंग की जिन्दगी की मिस्ट्री वूमन

 

ट्रेंडिंग न्यूज़