नई दिल्लीः न्यूजीलैंड की संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक सांसद कागज फाड़ते हुए पैर पटककर, मुट्ठियां भींचकर, चेहरे पर रौद्र रूप धारण करते हुए डांस कर रही है. ये न्यूजीलैंड की सबसे युवा सांसद हाना राविती माईपी क्लार्क हैं और वह 1840 की वेतांगी संधि से जुड़े एक बिल का विरोध कर रही हैं. वह उसी बिल का कागज फाड़ रही हैं.


न्यूजीलैंड की संसद में हंगामा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाना राविती पारंपरिक हाका नृत्य का प्रदर्शन कर रही हैं जो माओरी जनजाति से जुड़ा है. उनका साथ अन्य सांसद और गैलरी में बैठे दर्शक भी दे रहे हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड की संसद में हंगामा होने लगता है. ऐसे में स्पीकर संसद के सत्र को अस्थायी रूप से स्थगित कर देते हैं.


 



क्यों सांसद ने फाड़ा बिल


सांसद हाना राविती इस विधेयक का विरोध इसलिए कर रही हैं क्योंकि यह 1840 की वेटांगी संधि से जुड़ा है. तब यह तय हुआ था कि माओरी जनजातियों ने ब्रिटिश हुकूमत को स्वीकार कर दिया था. इसके बदले उनकी भूमि और अधिकारों की रक्षा का वादा किया गया था. लेकिन अब जो विधेयक न्यूजीलैंड की संसद में हाना राविती ने फाड़ा, उसमें सभी नागरिकों पर समान सिद्धांत लागू करने का जिक्र है. इसे माओरी जनजाति के नेता अपने स्वदेशी अधिकारों का हनन मानते हैं.


कौन हैं हाना राविती


न्यूजीलैंड की सबसे युवा सांसद हाना राविती माओरी जनजाति से ताल्लुक रखती हैं. हाना ब्रॉडकास्टर पोटाका माईपी की बेटी हैं. उनके दादा तैतिमु माईपी हैं जिनकी सक्रियता ने 2020 में कैप्टन हैमिल्टन की मूर्ति हटान में योगदान दिया था. 22 साल की हाना ने न्यूजीलैंड में ही अपनी शिक्षा पूरी की है. वह 2023 के आम चुनाव में सांसद चुनी गई थीं. हाना ने इससे पहले चुनाव जीतने के बाद संसद में अपने प्रथम भाषण के दौरान भी पारंपरिक हाका डांस किया था. वो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


 



यह भी पढ़िएः UN के दफ्तर पहुंचे एलन मस्क, बिजनेस के बाद अब पॉलिटिक्स में आगे बढ़ रहे टेस्ला के मालिक, इससे भारत को कितना फायदा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.