नई दिल्ली: पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज से बहस शुरू होगी. तीन दिन तक ये बहस चलेगी. इसके बाद  3 अप्रैल को मतदान होगा. अब तक का समीकरण देख कर ऐसा लग रहा है कि इमरान खान का जाना तय है. पाकिस्तान के 9 विपक्षी दल ने इमरान खान को कुर्सी से हटाने के लिए कसमें खाई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला पीएम?
पाकिस्तान के 9 विपक्षी दलों के हाव-भाव को देखकर ये समझा जा सकता है कि इमरान खान की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. इनकी एकता की मिसाल पहले कई बार दिखी भी है, लेकिन आखिरी तस्वीर में ये भी साफ हो गया है कि इमरान खान की रवानगी के बाद पाकिस्तान के पीएम पद का जिम्मा कौन संभालेगा.


अगले प्रधानमंत्री के नाम को लेकर विपक्षी दलों में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने बयानों से ये साफ कर दिया है कि शहबाज शरीफ को लेकर सभी का एकमत है. उनका सबसे बड़ा मकसद ये है कि किसी तरह से भी इमरान को सत्ता के सिंहासन से हटाया जाए.


विपक्ष को शहबाज शरीफ कबूल है!
PPP नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि शाहबाज शरीफ जल्द ही पीएम पद की कुर्सी संभालने वाले हैं. विपक्षी दलों की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि '30 मार्च को विपक्षी दलों की बैठक में ये फैसला हो चुका है कि अविश्वास प्रस्ताव में इमरान ख़ान की हार के बाद नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ को बतौर पीएम सभी दल समर्थन करेंगे.'


वहीं PML(N) नेता मरियम नवाज ने भी सभी विपक्षी दलों के सुर से सुर मिलाते हुए कहा है कि बतौर सीएम अच्छा काम किया पीएम बनेंगे.


नवाज शरीफ की बेटी मरियम जब रैली के मंचों से शाहबाज शरीफ को पीएम उम्मीदवार बताती थीं, तब वो एक दल की बात समझी जा रही थी लेकिन जब से पीएमएल एन ने एमक्यूएम वाला दांव चला है और कामयाबी पाई है तब से पीएम पद पर उसकी दावेदारी और बढ़ गई है. विपक्षी गठबंधन के सभी दलों को इस पर यकीन भी है, जबकि दो हफ्ते पहले तक इमरान के मंत्री गठबंधन की एक राय को लेकर कुछ और ही दावे करते थकते नहीं थे.


..तो इमरान खान का क्या होगा?
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद का कहना है कि 'गठबंधन नाकाम है.' अब मुसीबत ये है कि दो हफ्ते पहले तक इमरान खान ने जिस शाहबाज शरीफ को बूट पॉलिस करने वाला से लेकर तमाम अपशब्द कहते नजर आ रहे थे, अगर वो शाहबाज़ आने वाले हफ्ते में पीएम बन गए तो इमरान का क्या होगा.


इसे भी पढ़ें- नास्त्रेदमस ने रूस और चीन को लेकर की थी ये भविष्यवाणी, सच हुई तो बदल जाएगी दुनिया


क्योंकि इमरान खान ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए क्या क्या नहीं किया है. जब से विरोधी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव का दांव चला है तब से इमरान ने विरोधी दलों के सांसदों को इस्लामाबाद के पार्लियामेंट हाउस लॉज में घेर-घेरकर पिटवाया है. फजलुर्र के सांसदों की तो पगड़ी तक उछाली है. उन्हें थाने में ले जाकर बंद कर दिया है और अब जब इमरान पीएम की कुर्सी से बेदखल किये जाएंगे तो इन सभी करतूतों का इंतकाम इमरान का इंतजार कर रहा होगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.