नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के लिए अपने पुराने ऑफर पर दोबारा से मंजूरी दी है. बता दें कि इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर को 54.20 डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी. बाद में मस्क ने बग और फेक अकाउंट का हवाला देते हुए इस डील को कैंसल भी कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मस्क ने लिखी ट्विटर को चिट्ठी


मस्क ने अपने पुराने ऑफर पर ट्विटर को खरीदने के लिए कंपनी को एक चिट्ठी भी लिखी है. मस्क के ट्विटर को खरीदे जाने की हालिया खबर के बाद ट्विटर के शेयरों में भी बंपर तेजी देखने को मिली. पिछले कारोबार में ट्विटर का शेयर 13 फीसदी की तेजी के साथ 48 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. 


क्या ट्विटर को खरीदेंगे मस्क


हालांकि एलन मस्क और ट्विटर दोनों की तरफ से ही इस पूरे मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन विदेशी और कई सारी घरेलू मीडिया चैनलों में चल रही खबर के मुताबिक एलन मस्क ने अपने पुराने सौदे 44 बिलियन डॉलर की कीमत पर ट्विटर खरीदने की डील को दोबारा से मंजूरी दी है. हालांकि इससे पहले ट्विटर डील से पीछे हटने की वजह से यह मामला कोर्ट भी पहुंचने वाला है. लेकिन कोर्ट जाने से पहले ही मस्क पुराने ऑफर पर डील पक्की करने पर राजी हो गए हैं. 


मस्क की दौलत में आई गिरावट


ट्विटर डील को दोबारा से मंजूरी देने की खबर के बाद एलन मस्क की दौलत में भारी गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कल उनकी दौलत में 15.5 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी. हालांकि अभी उनकी कुल दौलत 223 अरब डॉलर है और वे अभी भी दुनिया के नंबर वन रईस हैं. 139 बिलियन डॉलर के साथ जेफ बेजोस दूसरे पायदान पर हैं.



यह भी पढ़ें: तीन वैज्ञानिकों को मिला फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार, जानिए किस खोज पर ये हुए सम्मानित


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.