Rajasthan latest New: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर वाणिज्यिक कर आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने की बैठक, आचार संहिता की सख्ती से पालना करने का अधिकारियों को दिए निर्देश और ई-वे बिल में अनियमितता की जांच कर वाहनों पर कर लगाने और रजिस्टर्ड और बिना रजिस्ट्रेशन के गोदामों की नियमित जांच का दिया निर्देश
Trending Photos
Rajasthan New: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज गया है. ऐसे में वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने आचार संहिता की सख्ती से पालना करवाने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
सुरपुर ने कहा कि विभाग द्वारा अन्य विभागो और पुलिस आरटीओ एवं आबकारी विभाग से सामंजस्य स्थापित कर निर्वाचन में मतदाताओं को लुभाने के लिए सामग्री के परिचालन पर नियंत्रण रखे. उन्होने सभी उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार के वाहनों की जांच के लिए अधिकाधिक टीम बनाकर ई-वे बिल में अनियमितता की जांच कर वाहनों पर कर लगाएं.
इसके साथ ही रजिस्टर्ड और बिना रजिस्ट्रेशन के गोदामों की भी नियमित रूप से जांच करने और बैठक में सभी अधिकारियों को अपना सूचना तंत्र सक्रिय रखने के साथ कंट्रोल रूम से नियमित संपर्क में रहने के निर्देश दिए. सभी उपायुक्त प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे.
उन्होने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाने के लिए अन्य सीमावती राज्यों के उपायुक्तों से नियमित संपर्क में रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ईएसएमएस पोर्टल पर नियमित रूप से डाटा अपलोड करने के भी निर्देश दिए. उन्होने कहा कि चुनाव की अवधि में कोई भी अधिकारी अवकाश पर नही रहेगा. साथ ही राजस्व संबंधी कार्य को भी चुनावी कार्य के साथ-साथ करने को निर्देश दिए. और साथ ही चुनाव की अवधि में किसी भी अधिकारी को अवकाश पर नही रहने का निर्देश दिया.
बैठक में अति आयुक्त (बी.आई.यू.)केके सिंह, अति आयुक्त (बैट एवं आई.. टी) उत्साह चौधरी, अति. आयुक्त (प्रशासन)मातादीन मीना, अति.आयुक्त (प्रवर्तन)ऋषभ मंडल और उपायुक्त (प्रवर्तन)संजय कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे.